25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… ताकि छठ व्रतियों को अर्घ्य में नहीं हो परेशानी

नप प्रशासन छठ घाटों पर व्यवस्था का कवायद शुरू कर दिया है. तालाबों को चिन्हित भी कर लिया है. लेबल से ज्यादा पानी वाले तालाबों से पानी निकालवा रहा है. जिससे छठ ब्रतियों को अर्घ्य देने में परेशानी नहीं हो. बेतिया : … ताकि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर […]

नप प्रशासन छठ घाटों पर व्यवस्था का कवायद शुरू कर दिया है. तालाबों को चिन्हित भी कर लिया है. लेबल से ज्यादा पानी वाले तालाबों से पानी निकालवा रहा है. जिससे छठ ब्रतियों को अर्घ्य देने में परेशानी नहीं हो.

बेतिया : … ताकि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दिया गया है. नप प्रशासन शहर के छठ घाटों को चिह्नित भी कर लिया है. जिन घाटों के तालाबों में लेबल से ज्यादा पानी है, उन तालाबों से पानी बाहर निकाला जा रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था छठ व्रतियों को ध्यान में रख कर किया गया है. उन्होंने बताया कि ज्यादा पानी वाले तलाबों को चिन्हित किया गया है. जिसमें हरिवाटिका पोखरा, सागर पोखरा, दुर्गाबाग पोखरा व उत्तरवारी पोखरा शामिल है. इन तलाबों में लेबल से ज्यादा पानी है. पानी को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है.
घाटों पर होगा नाव-नाविका का व्यवस्था
नप ईओ विपिन कुमार ने बताया कि छठ पर्व को लेकर ऐतिहात के तौर पर घाटों पर नाव व नाविकों की व्यवस्था की जायेगी. यह व्यवस्था सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है. ताकि अर्घ्य के समय किसी भी अनहोनी घटनाओं से निपटा जा सके.
उन्होंने बताया कि अनुमंडल प्रशासन से छठ घाटों पर नाव-नाविकों की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा गया है. अनुमंडल प्रशासन ने घाटों पर नाव व नाविक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. ईओ ने बताया कि नाव-नाविकों के अलावे मुख्य घाटों पर गोताखोरों को भी लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें