बेतिया : शहर के चर्च रोड स्थित चेरी फैमिली रेस्टोरेंट में शनिवार की देर शाम करंट लगने से होटल कर्मी सागर कुमार की मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ, जब होटल कर्मी रेस्टोरेंट में लगे एयर कंडिशनर को ठीक कर रहा था. मृतक कर्मी शहर के जगजीवन नगर का रहने वाला बताया जाता है. घटना के बाद होटल संचालक शिवकुमार सिंह होटल बंद कर फरार हो गया.
कर्मी की मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में जगजीवन नगर निवासी व
करंट से रेस्टोरेंट…
उसके परिजन रेस्टोरेंट पहुंचे व हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने रेस्टोरेंट संचालक के छोटे भाई सोनू कुमार को बंधक बना लिया व जगजीवन नगर ले गये. लोग कर्मी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अभियान राजेश कुमार,सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दु कुमार दल-बल के साथ पहुंचे व होटल संचालक के भाई को मुक्त कराने का प्रयास किया. इससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया. लोग पुलिस से भी भिड़ गये. आक्रोशि लोग मृतक सागर के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे. पुलिस अधिकारियों ने होटल संचालक से मृतक के परिजनों को तत्काल दो लाख 50 हजार रुपये मुआवाजा दिलाया. इसके बाद मृतक के परिजन व मोहल्ले के लोग शांत हुए.
बताया जाता है कि चेरी रेस्टोरेंट में कार्य करने वाले कर्मी सागर कुमार शनिवार की देर शाम खराब एसी को ठीक कर रहा था. जब वह एसपी बना रहा था, तब बिजली कटी हुई थी. एसी ठीक कर वह तार जोड़ने ही जा रहा था, तभी बिजली आ गयी, जिससे करंट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर आक्रोशित परिजन व उसके मोहल्लेवासियों ने जमकर हंगामा किया.
चर्च रोड स्थित चेरी रेस्टोरेंट में हुई घटना
घटना के बाद रोते-िबलखते परिजन.