25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहमदाबाद में इतिहास रचेंगे जिले के दो लाल

बेतिया : बेतिया के दो लाल गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में इतिहास रचेंगे़ शहर के महेश्वर नाथ महामाया महिला महाविद्यालय की स्नातक पार्ट टू की छात्रा प्रगति कुमारी गुप्ता व रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर के दसवीं कक्षा का छात्र अभिषेक राज पांडेय का चयन 12 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के […]

बेतिया : बेतिया के दो लाल गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में इतिहास रचेंगे़ शहर के महेश्वर नाथ महामाया महिला महाविद्यालय की स्नातक पार्ट टू की छात्रा प्रगति कुमारी गुप्ता व रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर के दसवीं कक्षा का छात्र अभिषेक राज पांडेय का चयन 12 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता में हुआ था.

यह प्रतियोगिता देश के तीन शहरों में सायन (दक्षिण एशिया यूथ इनभारमेंट नेटवर्क) के सहयोग से पर्यावरण शिक्षण केंद्र लखनऊ द्वारा हुई थी. सीईई ने हाल में दोनों छात्रों के चयन होने की सूचना दी, तो जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी. अब दोनों छात्र प्रगति व अभिषेक 16 से 18 सितंबर तक गुजरात के अहमदाबाद शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा लेंगे.
‘टिकाऊं विकास के लिए शिक्षा पर’ गर्वमेंट ऑफ इंडिया, सीईई, यूनेस्को व यूएनइपी के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित होना है. इस सेमिनार में विश्व के करीब 70 से अधिक देशों के शिक्षा व पर्यावरण से जुड़े राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ एवं बच्चे शामिल होंगे.
सेमिनार में टिकाऊं विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण, युवाओं के मार्गदर्शन में सोसल मीडिया की भूमिका, वर्तमान समय में बच्चों एवं युवाओं की जरूरत आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी.
इसकी जानकारी सीईई के परियोजना अधिकारी मोहम्मद शाकिब खान ने दी.
मंगलवार को रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर के निदेशक मदन बनिक, सीईई के स्थानीय पदाधिकारी अभिजीत कुमार, सीईई के स्थानीय सहयोगी संस्था ग्राम प्रगति संजय कुमार आदि ने बेतिया रेलवे स्टेशन में चयनित छात्रों को ट्रेन से अहमदाबाद के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लोगों ने शुभकामना भी दी़
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता में दोनों छात्रों का हुआ था चयन
टिकाऊं विकास के लिए शिक्षा पर आयोजित होना है गुजरात के अहमदाबाद में सेमिनार
70 से ज्यादा देश के प्रतिभागी व विशेषज्ञ सेमिनार में लेंगे हिस्सा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें