गुस्सा. करंट से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगाें ने िकया विरोध
Advertisement
गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क
गुस्सा. करंट से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगाें ने िकया विरोध बीडीओ को घेर उनसे जेई की शिकायत करते लोग . बिल वसूलने में तमाम नियमों को पढ़ाने वाले बिजली विभाग की लापरवाही कम नहीं हो रही है़ बिजली करंट से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे दुरूस्त करने […]
बीडीओ को घेर उनसे जेई की शिकायत करते लोग .
बिल वसूलने में तमाम नियमों को पढ़ाने वाले बिजली विभाग की लापरवाही कम नहीं हो रही है़ बिजली करंट से मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे दुरूस्त करने के बजाये अफसर बिल वसूलने पर माथापच्ची कर रहे हैं.
बेतिया/श्रीनगर : शहर से सटे संतघाट में मंगलवार को एक मजदूर की बिजली करंट से मौत हो गई़ घटना से गुस्साये लोग सड़क पर उतर जमकर हंगामा करने लगे़ नाराज लोगों ने संतघाट-पटजीरवा मार्ग को घेरते हुए उसे जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे़
जाम की खबर सुन मौके पर पहुंचे बैरिया थाने के एसआई विरेंद्र कुमार की कोशिश नाकाम रही़ बाद में पहुंचे बैरिया बीडीओ अजीत कुमार रौशन के आश्वासन पर लोग माने आर जाम खत्म किया़ इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका़ घटना के बारे में बताया गया कि मनुआपुल थाना क्षेत्र के नौरंगिया का रहने वाले केदार महतो(50) मजदूरी का कार्य करते थे. मंगलवार की सुबह मजदूरी के लिए वह साइकिल से बेतिया आ रहे थे़
संतघाट कोल्ड स्टोरेज के पास अचानक साइकिल से बैलेंसे बिगड़ने के चलते वह साइकिल से ज्योही उतरे, तभी पास में स्थापिल बिजली पोल से उनका संपर्क हो गया. इसे देख आस-पास के लोगों ने फोन कर बिजली कटवाई, लेकिन इतने देर में केदार महतो की मौत हो गई़ थोड़ी ही देर में केदार महतो के मौत की खबर आस-पास के लोगों को लगी तो सभी इकट्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा करने लगे़ केदार महतो के शव को सड़क पर रख लोगों ने सड़क जाम कर दी़
सीधे तौर पर आरोप लगाया कि बिजली विभाग के जेई विनय कुमार व संवेदक की लापरवाही की चलते यह घटना हुई है़ इसे लेकर करीब दो घंटे तक हंगामा होता रहा़ इस संदर्भ में जेई विनय कुमार का कहना है कि उनके पास दस दिन पहले कोई फोन नहीं आया था़
दस दिन पहले हुई थी मवेशी की मौत, जेई से की थी शिकायत
नाराज लोगों ने बताया कि दस दिन पहले उसी बिजली पोल के संपर्क में आने पर एक भैंस, बकरी व सुअर की मौत हो गई़ इसी शिकायत जेई विनय कुमार से की गई़ यह भी बताया गया कि बिजली पोल के नीचे जमीन से लगातार धुंआ निकल रहा है, इसके बाद भी जेई ने गंभीरता से इसे नहीं लिया़ इससे यह घटना हुई है़
संतघाट-पटजीरवा मुख्य मार्ग को जाम कर नारेबाजी करते लोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement