पताही : थाना क्षेत्र के पश्चिमी बेला बैजू पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रहे उपेंद्र साह को बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. उपेंद्र पताही स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर बेला बैजू लौट रहे थे. इसी दौरान पताही व रुपनी मठ के बीच सुनसान सरेह में घात लगाये अपराधियों ने उनपर गोली चला दी.
गोली उसके िसर में लगी है. उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों के सहयोग से उपेंद्र साह को इलाज के लिए मोतिहारी लाया गया. घटना शाम करीब 7.30 बजे की बतायी जाती है. बाइक से उपेंद्र प्रतिदिन की तरह अपनी कपड़े की दुकान बंद कर अकेले घर लौट रहे थे. घटना की पुष्टि करते हुए पताही थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.