घायल विवाहिता का एमजेके अस्पताल में चल रहा इलाज
Advertisement
विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
घायल विवाहिता का एमजेके अस्पताल में चल रहा इलाज पांच लाख दहेज मांगने का लगाया आरोप बेतिया : पांच लाख दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. घायल विवाहिता सजिया बेगम का इलाज जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. […]
पांच लाख दहेज मांगने का लगाया आरोप
बेतिया : पांच लाख दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. घायल विवाहिता सजिया बेगम का इलाज जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में चल रहा है.
उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इलाज करा रही विवाहिता ने बताया कि उसका मायका बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना के डैनमरवा गांव में है. चार माह पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज से बेतिया बस स्टैंड निवासी अामिर खान से हुई थी. शादी के समय मायके वालों ने हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था.
ससुराल वाने के बाद साजिया को पति अमिर, सास रेहना बेगम, रवीना सहित तीन ननद दहेज में पांच लाख की मांग करते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. विवाहिता ने इसकी जानकारी मायके वालों को भी दी. फिर बीच-बचाव व पंचायत के बाद कुछ दिनों तक ससुराव वालों का व्यवहार साजिया के प्रति ठीक रहा. उसके बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया व फिर से पांच लाख दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर मंगलवार को घर से निकाल दिया. विवाहिता का इलाज उसकी मां एमजेके अस्पताल में करा रही है.
महिला घायल
बेतिया : सीढ़ी से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी़ परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती कराया है़ महिला की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के अहिरवलिया गांव निवासी अभय शाही की पत्नी संजू देवी के रूप में हुई है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement