पेशी . छोटू ने रॉयल के सरगना से की मारपीट
Advertisement
पेशी के दौरान कुल्ला फेंका, जेल में पीटा
पेशी . छोटू ने रॉयल के सरगना से की मारपीट बेतिया : मंडलकारा में बंद शाितर बंदी छोटू राव ने न्यायालय में पेशी के दौरान रॉयल ग्रुप के सरगना भरत पटेल के शरीर पर कुल्ला फेंका. जब भरत ने विरोध किया, तो कोर्ट हाजत में उसके साथ मारपीट की. किसी तरह अन्य बंदियों व सुरक्षा […]
बेतिया : मंडलकारा में बंद शाितर बंदी छोटू राव ने न्यायालय में पेशी के दौरान रॉयल ग्रुप के सरगना भरत पटेल के शरीर पर कुल्ला फेंका. जब भरत ने विरोध किया, तो कोर्ट हाजत में उसके साथ मारपीट की. किसी तरह अन्य बंदियों व सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव करते हुए उसे कोर्ट हाजत में पहंुचाकर मामला शांत कराया. उसके बाद कोर्ट से लौटने के बाद छोटू ने अपने अन्य सहयोगी छोटू यादव, हिमांशु तिवारी, संतोष सहनी के साथ मिलकर रॉयल के सरगना भरत की जमकर पिटाई कर दी. बंदियों की हिंसक झड़क की सूचना जेल प्रशासन को मिली.
सूचना पर पहुंचे जेल प्रशासन के पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया व बंदियों का वार्ड बदल दिया. घटना मंडलकारा के वार्ड संख्या-5 की बतायी गयी है. इस बाबत जेल प्रशासन ने बगहा पुलिस जिला के बाबू परसौनी के शाितर छोटू राव, मुफस्सिल थाना के पर्वतीया टोला के छोटू यादव, खलीलाबाद के हिमांशु तिवारी, नौतन थाना के दक्षिण तेलुआ के संतोष सहनी के खिलाफ कालीबाग ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की बात कही है. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
कोर्ट में मारपीट
न्यायालय में पेशी के दौरान पानी का कुल्ला फेंकने का भरत ने किया था विरोध
कोर्ट हाजत में छाेटू व भरत आपस में भिड़े, बंदी व सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव कर कराया था मामला शांत
रात में छोटू ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर रॉयल सरगना भरत को मारपीट कर किया घायल
जेल प्रशासन ने प्राथमिकी के िलए थाने को िदया आवेदन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement