बेतिया : विभागीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए अपने विवेक से प्रखंड क्षेत्र में इंस्पेक्टर राज कायम करने का प्रयास बगहा 2 के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संटु कुमार सिंह को मंहगा पड़ गया है.
Advertisement
इंस्पेक्टर राज कायम करना
बेतिया : विभागीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए अपने विवेक से प्रखंड क्षेत्र में इंस्पेक्टर राज कायम करने का प्रयास बगहा 2 के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संटु कुमार सिंह को मंहगा पड़ गया है. श्री सिंह के विरुद्ध जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने प्रपत्र क की कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई […]
श्री सिंह के विरुद्ध जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने प्रपत्र क की कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का अनुरोध विभाग से किया है. आपूर्ति पदाधिकारी श्री सिंह अपने कार्यों के प्रति अभिरुचि नहीं लेकर अपने कर्मियों के द्वारा जनवितरण प्रणाली की दुकानों कीजांच कराते थे.
ये वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए अपनी मनमानी पर उतर आये थे. आरोप है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संटु कुमार सिंह की जब खोज की गयी तो ये 29 मई से ही अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये गये. पुन: आठ जुलाई से 18 जुलाई तक बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भाग लेने के लिए इन्हें अवकाश दिया गया था लेकिन 19 जुलाई से अपने चिकित्सा अवकाश का आवेदन दूसरे व्यक्ति के माध्यम से दिया लेकिन 2 अगस्त तक इन्होंने योगदान नही दिया . वहीं जब इनके अनुसंशा के आलोक में बगहा 2 के बेलहवा मदनपुर के जनवितरण प्रणाली दुकानदार रामाकांत राम से स्पष्टीकरण की मांग की गयी तो उसने खुलासा किया कि प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक द्वारा उसके दुकान की जांच नही कर कार्यपालक सहायक एवं अन्य जविप्र दुकानदार के माध्यम से करायी गयी थी.
विक्रेता द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण की सत्यता की जांच कार्यपालक दंडाधिकारी बगहा से करायी गयी तो उन्होंने भी स्पष्ट किया कि उक्त विक्रेता की जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा नही कर कार्यपालक सहायक विनय कुमार द्वारा की गयी .
इस सभी आरोपो के मामले में अनुमंडल पदाधिकारी बगहा की ओर से प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. लेकिन उनके स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाया गया. वहीं एसईसीसी के आधार पर राशन कार्ड केसत्यापन की जबाबदेही को टालते हुए इन्होंने चिकित्सा का बहाना बनाकर अवकाश विस्तार किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि बगहा के अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार भाप्रसे के अनुसंशा के आलोक में मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके विरूद्ध प्रपत्र क की कार्रवाई आंरभ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement