बेतिया : मझौलिया प्रखंड के परसा पंचायत के मुखिया सुनील कुमार तिवारी को पूर्व मुखिया रूबी देवी के पति शिवशंकर ठाकुर ने हत्या कर देने की धमकी दी है.
Advertisement
परसा के मुखिया को पूर्व मुखिया पति ने दी हत्या की धमकी
बेतिया : मझौलिया प्रखंड के परसा पंचायत के मुखिया सुनील कुमार तिवारी को पूर्व मुखिया रूबी देवी के पति शिवशंकर ठाकुर ने हत्या कर देने की धमकी दी है. धमकी का कारण पूर्व में मनरेगा योजना के बकाये भुगतान नहीं करने का है. इसको लेकर पूर्व मुखिया के पति व उनके समर्थकों ने पिस्टल सटा […]
धमकी का कारण पूर्व में मनरेगा योजना के बकाये भुगतान नहीं करने का है. इसको लेकर पूर्व मुखिया के पति व उनके समर्थकों ने पिस्टल सटा कर मारपीट कर घायल कर दिया. भुगतान नहीं करने पर 24 घंटे के अंदर हत्या कर देने की धमकी दी गयी.
घटना समाहरणालय के समीप की बतायी गयी है. वहीं पूर्व मुखिया पति शिशंकर ठाकुर ने मुखिया सुनील तिवारी उर्फ भूषण तिवारी डीआरडीए कार्यालय के समीप सरकार का निर्देश बता मनरेगा योजना के बकाये भुगतान की बात कही. तब मुखिया ने 10 फीसदी कमीशन मांगा. इसकी जानकारी पूर्व मुखिया पति ने मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को मोबाइल से कमीशन की जानकारी दी.
इस पर मुखिया आक्रोशित हो गये. बिना 10 फीसदी कमीशन के भुगतान नहीं करने की बात कही. पूर्व मुखिया पति से मारपीट कर पैकेट से 30 हजार व करीब 1.50 लाख कीमत के सोने का चेन लूट लिया.
साथ एक लाख रंगदारी मांगी. इस बावत मुखिया सुनील व पूर्व मुखिया पति शिवशंकर ने नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुखिया ने पूर्व मुखिया पति शिवशंकर ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर, मुकेश सिंह, अमित कुमार सहित 30 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है.
जबकि मुखिया पति ने मुखिया सुनील कुमार तिवारी को आरोपी बनाया है. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
पूर्व में मनरेगा से कराये कार्य के भुगतान को ले मुखिया को पूर्व मुखिया व उनके समर्थकों ने पीटा
पूर्व मुखिया पति ने भुगतान के नाम पर 10 फीसदी कमीशन मांगने, नहीं देने पर एक लाख मांगी रंगदारी
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement