– विवाद को लेकर दोनों गुटों की ओर से जमकर हुई पत्थरबाजी
– घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी
– पांच लिये गये हिरासत में
बेतिया : बिहार के पश्चिमी चंपारणके बेतिया शहर के बसवरिया मोहल्ले में खेल के विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गये. विवाद को लेकर दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विनय कुमार घटना स्थल पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. घायलों को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
तनाव को देखते ही पुलिस घटनास्थल पर कैंप किये हुए है. घटना के बारे में बताया जाता है कि बसवरिया मोहल्ले के वार्ड-29 के चार बचे बड़ा रमना मैदान में खेलने गये थे. खेल के दौरान बच्चों में विवाद हो गया. इस दौरान एक गुट के बच्चों ने दो की पिटाई कर दी. बच्चे अपने घर पहुंचे व इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसको लेकर परिजन व मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये व आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आयी है.
वहीं घटना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में ले ली है. तनाव को देखते हुए एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीएम सुनील कुमार, सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, भारी संख्या में पुलिस जवान बसवरिया में कैंप किये हुए हैं. खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम था.