17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा-व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश

सीकेपी में जीआरपी की क्राइम मीटिंग चक्रधरपुर : जकीय रेल पुलिस के उपाधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को रांची, आद्रा एवं चक्रधरपुर रेल मंडल की संयुक्त क्राइम मीटिंग हुई. राजकीय रेल पुलिस के उपाधीक्षक सह डिपुटी एसआरपी राम अवधेश कुमार सिंह ने रांची, आद्रा व चक्रधरपुर मंडल के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला. साथ ही मामलों पर […]

सीकेपी में जीआरपी की क्राइम मीटिंग

चक्रधरपुर : जकीय रेल पुलिस के उपाधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को रांची, आद्रा एवं चक्रधरपुर रेल मंडल की संयुक्त क्राइम मीटिंग हुई. राजकीय रेल पुलिस के उपाधीक्षक सह डिपुटी एसआरपी राम अवधेश कुमार सिंह ने रांची, आद्रा व चक्रधरपुर मंडल के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला.
साथ ही मामलों पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी. इसमें तीनों मंडलों को अापराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का आदेश दिया गया. वहीं रेलवे स्टेशन पर असामाजिक लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने एवं प्रतीक्षालय में निगरानी एवं विधि व्यवस्था में और सुधार लाने का निर्देश दिया.
जबकि लंबित व प्रतिवेदित कांडों में अपराधियों की धर पकड़ तेज करने का आदेश दिया. मौके पर बानो के एएसआइ दिनेश प्रसाद, हटिया के विद्यापति ओझा, रांची के राम नारायण ठाकुर, मुरी के रामेंद्र ठाकुर, रामगढ़ के पवन कुमार सिंह, बोकारो के रामेंद्र ठाकुर, राजखरसावां के डीडी माझी, चक्रधरपुर के गिरीश कुमार, मनोहरपुर के राम कुमार सिंह, चाईबासा के मनोज कुमार सिंह, डांगुवापोसी के गोबरा उरांव एवं रेल पुलिस निरीक्षक रांची के जगत मोहन राम, चक्रधरपुर के नाग नारायण पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें