ग्रामीणों ने दिखायी तत्परता
Advertisement
कालाबाजारी का अनाज पकड़ा
ग्रामीणों ने दिखायी तत्परता चनपटिया : महना कुली पंचायत के महना चौक पर ग्रामीणों ने पिकअप वैन पर लदे 62 बोरा कालाबाजारी का अनाज को पकड़ लिया. उनको सूचना मिली की जन वितरण प्रणाली का चावल और गेहूं पिकअप वैन संख्या बीआर 30 जी 5806 पर लाद कर ले जाया जा रहा है़ घटना मंगलवार […]
चनपटिया : महना कुली पंचायत के महना चौक पर ग्रामीणों ने पिकअप वैन पर लदे 62 बोरा कालाबाजारी का अनाज को पकड़ लिया. उनको सूचना मिली की जन वितरण प्रणाली का चावल और गेहूं पिकअप वैन संख्या बीआर 30 जी 5806 पर लाद कर ले जाया जा रहा है़ घटना मंगलवार की रात साढ़े तीन बजे की है.
ग्रामीणों ने जब उक्त पिकअप वैन को रोककर पूछताछ शुरू की तो ड्राइवर सुरेश प्रसाद ने बताया कि खरदेउर निवासी डीलर शंकर राय के यहां से उक्त चावल व गेहूं वह लादकर ले आ रहा है़ वहीं पिकअप पर बैठे व्यवसायी चनपटिया के लालबाबू प्रसाद ने भी उसी डीलर से इसे खरीदने की बात कही. इसमें 42 बोरा चावल एवं 20 बोरा गेहूं प्रति बोरा 50 किलो , कुल मिलाकर 31 क्विंटल खरीदा है़
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया चनपटिया मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन बुलाने की मांग करते रहे़ सूचना पर पहुंचे बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित, एमओ शिवशंकर सिन्हा एवं एसआई मुकेश कुमार वर्मा , नागेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के समझा बुझा कर जाम हटवाया़ पकड़ाये अनाज को ड्राइवर एवं व्यवसायी समेत स्थानीय थाना को सुपूर्द कर दिया गया़ ग्रामीणों का कहना है कि डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जाता है और कालाबाजारी की जा रही है़ वहीं डीलर शंकर राय ने कहा कि मैंने जो राशन उठाया है़ वह बांट दिया है़ उक्त राशन मेरा नहीं है़
कालाबाजारी का राशन पकड़े जाने के बाद बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित व एमओ शिवशंकर सिन्हा ने महनाकुली पंचायत के अन्य डीलरों के दुकान की जांच की़ जांच के क्रम में डीलर गेना साह बिना पूर्व सूचना के करीब एक सप्ताह से दुकान बंद कर गायब थे़ वहीं डीलर रामापति देवी का स्टॉक एवं वितरण पंजी जांच के लिए जब्त किया गया़ एक अन्य डीलर विपिन शुक्ला भी मामले की भनक लगते ही राशन बांटना छोड़ दुकान बंद कर गायब हो गये़
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया चनपटिया मुख्य मार्ग को िकया जाम, प्रशासन को बुलाने की मांग
जांच में गांजा व सुपारी जब्त
मैनाटांड़. इनारवा थाना अंतर्गत इनारवा एसएसबी ने बुधवार को नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे पांच किलो नेपाली गांजा और 18 किलो नेपाली सुपारी को जब्त किया है़ हालांकि जवानों को देख तस्कर बंडल छोड़ फरार हो गये़ इधर पुष्टि करते हुए उपसेनानायक अजय कुमार रजक ने बताया कि पिलर नंबर 418/5 के समीप की गई कार्रवाई के दौरान यह सफलता मिली़ जबकि गांजा समेत सुपारी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 54 हजार 500 रुपया आंकी गयी है़
जब्त समान को बेतिया कस्टम के सुपूर्द कर दिया गया है़
30 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी धराया : सिकटा. बलथर पुलिस ने सड़किया टोला गांव के समीप ओरिया नदी के पास से तीस बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को हिरासत में लिया है़ गिरफ्तार व्यक्ति पर्सा जिला नेपाल का मनोज प्रसाद यादव है़ थानाध्यक्ष सीबी सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब के कारोबारी शराब लेकर निकलने वाला है़ पुलिस ने घेराबंदी कर उसे 30 बोतल 300 एमएल के सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि उसे शराब के साथ उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement