लापरवाही . ऑक्सीजन के अभाव में महिला मरीज की मौत
Advertisement
परिजनों ने किया हंगामा
लापरवाही . ऑक्सीजन के अभाव में महिला मरीज की मौत बेतिया : जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में एक महिला मरीज की मौत हो गयी. मरीज के मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना मिलते हीं अस्पताल अधीक्षक डा़ अरूण कुमार सिंह […]
बेतिया : जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव में एक महिला मरीज की मौत हो गयी. मरीज के मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना मिलते हीं अस्पताल अधीक्षक डा़ अरूण कुमार सिंह पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. घटना के बावत बताया जाता हैँ कि चनपटिया थाना के जबदौल के शंभूनाथ तिवारी की पत्नी प्रभावती देवी को गंभीर हालत में परिजन इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल लाये. सुगर की मरीज प्रभावती देवी को चिकित्सकों ने इलाज के लिए भर्ती कर लिया. जहां मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत थी. अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण मरीज की मौत हो गयी. जिससे परिजन आक्रोशित हो गये. हंगामा करने लगे.
वहीं एमजेके में आये दिन मरीज की मौत पर हंगामा की बात सामने आती रहती है. लेिकन अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन भी इस मुद्दे पर संवेदनहीन रवैया अपनाये हुए है .
अस्पताल प्रशासन पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप
जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल का मामला
आक्रोशित लोगों को अधीक्षक ने समझा-बुझाकर शांत कराया
सुगर की मरीज प्रभावती देवी को इलाज के लिए कराया गया था भरती
परिजनों का आरोप गलत
महिला मरीज की मौत ऑक्सीजन के अभाव में नहीं हुई. उसे ऑक्सीजन लगाया गया था. परिजनों का आरोप गलत है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है.
डाॅ अरुण कुमार सिंह
अस्पताल अधीक्षक, एमजेके अस्पताल बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement