बेतिया : ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शुरू हुई नयी योजना के शुभारंभ में ही फरजीवाड़ा पकड़ा गया़ आवेदित अभ्यर्थियों में से एक अपने भाई के डीएल के लिए ट्रायल में गाड़ी चलाने आ पहुंचा था़ बकायदे ट्रायल शुरू भी हो गई, लेकिन ऐन मौके पर आवेदन की फोटो से एमवीआई ने फरजीवाड़ा पकड़ लिया़ फटकार लगाते हुए बाहर का रास्ता दिखाया और सही अभ्यर्थी को ट्रायल के लिए भेजने को कहा़
एमवीआई अरूण कुमार ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कुल 36 लोगों का आवेदन मिला था, जिन्हें ट्रायल के लिए बुलाया गया था़ सभी का ट्रायल लिया गया़ इसमें सभी सफल हुए हैं, अब इनका डीएल जारी हो सकेगा़ गौरतलब हो कि शहर के आईटीआई मैदान में ट्रायल का इंतजाम किया गया है़
यहां एल आकार की पिच बनाया गया है़ जहां डीएल के लिए आवेदन करने वालों से गाड़ी चलाकर उनके कुशल ड्राइवर होने की परीक्षा ली जा रही है़ यह योजना बेतिया में अब शुरू हुई है़ इससे पहले ऐसे ही डीएल जारी कर दिये जाते थे़