बेतिया : शातिर बाघ तस्कर हरि गुरो का भाई नरसिंह गुरो एमजेके अस्पताल के कैदी वार्ड से वेंडिलेटर तोड़कर शनिवार को फरार हो गया. फरार कैदी बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थाना के गनौली का रहने वाला बताया गया है. 18 जून को सीने में दर्द की शिकायत पर बगहा उप मंडलकारा से इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया था.
Advertisement
कैदी वार्ड से शातिर बाघ तस्कर हरि गुरो का भाई नरसिंह फरार
बेतिया : शातिर बाघ तस्कर हरि गुरो का भाई नरसिंह गुरो एमजेके अस्पताल के कैदी वार्ड से वेंडिलेटर तोड़कर शनिवार को फरार हो गया. फरार कैदी बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थाना के गनौली का रहने वाला बताया गया है. 18 जून को सीने में दर्द की शिकायत पर बगहा उप मंडलकारा से इलाज के […]
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि फरार नरसिंह कुख्यात बाघ तस्कर हरि गुरो का भाई है. बाघ तस्करी के मामले में वह भी संलिप्त था. इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. उसका कैदी वार्ड से भागना गंभीर मामला है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मिली जानकारी के अनुसार, नरसिंह गुरो को 18 जून को बगहा उपमंडलकारा से सीने में दर्द की शिकायत पर इलाज के लिए भरती कराया गया था. प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी नाश्ता व खाना खाया. दोपहर के समय शौच की बात कह शौचालय गया. शौचालय से निकलने में जब देर हुई, तो कैदी वार्ड में तैनात सुरक्षा बलों को शक हुआ. जवानों ने नरसिंह को आवाज लगायी, लेकिन अंदर से
कैदी वार्ड से
कोई जवाब नहीं मिला. सुरक्षा बलों ने शौचालय के दरवाजा को किसी तरह खोला, तो देखा कि ईंट से बंद वेंडिलेटर टूटा हुआ व कैदी नरसिंह गुरो फरार है. कैदी के फरार होने की सूचना सुरक्षा बलों ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लिया. फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement