17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के लगाये पौधे भी सूखे ऐसे में कैसे आयेगी हरियाली

तालाब किनारे पौधरोपण करने की योजना पर लगा ग्रहण बात बीते शुक्रवार की है़ हर परिसर हरा परिसर योजना की शुरूआत शहर के धरादन पोखरा से शुरू हुई. डीएम संग पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच पौधरोपण किया. उम्मीद जगी कि यह योजना कारगर होगी, लेकिन देखरेख नहीं होने से पौधे सूखने लगे है़ं बेतिया […]

तालाब किनारे पौधरोपण करने की योजना पर लगा ग्रहण

बात बीते शुक्रवार की है़ हर परिसर हरा परिसर योजना की शुरूआत शहर के धरादन पोखरा से शुरू हुई. डीएम संग पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच पौधरोपण किया. उम्मीद जगी कि यह योजना कारगर होगी, लेकिन देखरेख नहीं होने से पौधे सूखने लगे है़ं
बेतिया : न विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक हर परिसर हरा परिसर योजना शुरुआत में ही सूखने लगी है़ इसका जीवंत प्रमाण वन विभाग द्वारा पिछले दिनों लगाये गसे धरादन पोखरा के पास के पौधे है़ं
धरती हरी भरी रहे इस संकल्प के साथ वन विभाग ने बड़े ही ताम झाम के साथ पौधारोपण कर अभियान की शुरूआत की़ डीएम लोकेश कुमार सिंह के साथ – साथ वन विभाग के अधिकारी व कर्मियों ने पेड़ लगा कर हर परिसर हरा परिसर योजना का शंखनाद किया लेकिन लगाए गए पौधो की हालत तीन दिन में ही बिगड़ गई है़ वजह साफ है कि पौधों के संरक्षण को लेकर सैरात की देख- रेख करने वालों के पास फुर्सत ही नही है़
अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पोखरा के किनारे करीब बीस पेड़ लगाए गए है इनमें से से आधा दर्जन पौधे सूख गए है़ मंदिर के महंथ रामलखन दास बताते है कि साहेब लोग पेड़ लगा कर चले गए लेकिन देख रेख के लिए किसी प्रकार का उपाय नही किए पौधे सूखने लगे है़
मत्स्य विभाग के जिम्मे है पौधों की रखवाली : वन विभाग ने चार सौ सैरातों के किनारे दस हजार पौधे लगाने की योजना तैयार की है़ पौधो की रखवारी और संरक्षण का जिम्मा मतस्य विभाग को दी गई है़ मतस्य विभा द्वारा बनाई गई सहकारी समितियों को पौधो की सूरक्षा करना है़ लेकिन धरादन पोखरा के पास सहकारी समिति के सदस्य मछली पालन को लेकर संजीदा दिखते है पर पेड़ो की ओर उनका ध्यान ही नही है़ यही नही लगाए गए पेड़ों की घेराबंदी भी नही की गई है जिससे अवारा पशु-पेड़ों को नुकसान पहुचा रहे है़
डीएम ने पौधरोपण कर की थी योजना की शुरुआत
देख-रेख नहीं होने से सूखे पौधे
Áयहां भी लगने हैं पौधे: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, विद्यालयों और कब्रिस्तान, थाना परिसर
मत्सयजीवी सहयोग समिति की जिम्मेवारी है कि वो पौधों की देखरेख करें , यदि पौधे सूखे हैं तो इसके बारे में जवाब मांगा जायेगा.
प्रदीप कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी
योजना : एक नजर में
योजना का नाम: हर परिसर, हरा परिसर
लगाये जानेवाले पौधों की संख्या: 10 हजार
तालाबों की संख्या (जहा लगने हैं पौधे): 400

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें