मझौलिया के डुमरी का मामला, विवादित भूमि पर नाद-खूंटा गाड़नेे को लेकर हुई थी कहासुनी-मारपीट
Advertisement
विवाद में मारपीट, चचेरे भाई को भाला घोंप मार डाला
मझौलिया के डुमरी का मामला, विवादित भूमि पर नाद-खूंटा गाड़नेे को लेकर हुई थी कहासुनी-मारपीट अस्पताल में दोनों पक्षों के घायलों का चल रहा इलाज, अन्य घर छोड़ फरार मझौलिया : महज 18 धूर जमीन को लेकर चल रहे विवाद में रिश्तों का कत्ल कर दिया गया़ जिस भाई के साथ बचपन बीता उसी को […]
अस्पताल में दोनों पक्षों के घायलों का चल रहा इलाज, अन्य घर छोड़ फरार
मझौलिया : महज 18 धूर जमीन को लेकर चल रहे विवाद में रिश्तों का कत्ल कर दिया गया़ जिस भाई के साथ बचपन बीता उसी को भाला घोंप मार डाला गया़ मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत का है़ जहां भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत हो गई है़ जबकि आधा दर्जन घायल है़ मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई है
गांव के भरथ यादव व मदन यादव आपस में चचेरे भाई है़ं पुश्तैनी के 18 धूर जमीन को लेकर इन दोनों के परिवारों के बीच लंबे दिनों से विवाद है़ आये दिन इसको लेकर गाली-गलौज व मारपीट होती थी़ इधर, गुरूवार की शाम इस विवादित जमीन पर नाद-खूंटा स्थापित करने को लेकर फिर भरथ यादव व मदन यादव आमने-सामने हो गये़ पहले कहासुनी, फिर गाली-गलौज इसके बाद दोनों परिवारों के बीच मारपीट होने लगी़
लाठी-डंडा, भाला भी निकल गये और एक-दूसरे पर प्रहार किया जाने लगा़ आरोप है कि इसी दौरान मदन ने भरथ यादव पर भाला से प्रहार कर दिया़ जबकि इस मारपीट में दोनों पक्षों से कई लहुलूहान हो गये़ सभी को इलाज के लिए पीएचसी मझौलिया लाया गया़ जहां से बेतिया रेफर कर दिया गया़ यहां से भी भरथ यादव को पटना रेफर कर दिया गया़ जहां उसकी मौत हो गई़ जबकि बेतिया सदर अस्पताल में मदन यादव व इसके पक्ष का अमर यादव, महेंद्र यादव का इलाज चल रहा है़
थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है़ एमजेके अस्पताल में इलाज कराने वालों के पक्ष का बयान लिया जा रहा है़ वहीं पटना से पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी़ गांव में दोनों पक्षों के लोग घर से फरार है़ बयान लिया जा रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement