25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपारण के चार अपराधी उत्तर-प्रदेश में गिरफ्तार

बगहा : चंपारण के चार अपराधियों को उत्तर-प्रदेश पुलिस ने पनियहवा में गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार कट्टा व छह कारतूस बरामद किये गये हैं. चार अपराधियों में होसिला सहनी, बबलू सहनी व सुजीत चौधरी बगहा पुलिस जिले के हैं, जबकि शुभम वर्मा पूर्वी चंपारण जिले का रहनेवाला है. इन पर पहले से […]

बगहा : चंपारण के चार अपराधियों को उत्तर-प्रदेश पुलिस ने पनियहवा में गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार कट्टा व छह कारतूस बरामद किये गये हैं. चार अपराधियों में होसिला सहनी, बबलू सहनी व सुजीत चौधरी बगहा पुलिस जिले के हैं, जबकि शुभम वर्मा पूर्वी चंपारण जिले का रहनेवाला है. इन पर पहले से ही दर्जनों मामले दर्ज हैं.

जानकारी के अनुसार, यूपी सीमा के पनियहवा के पास खड्डा पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी समय बगहा की ओर से दो बाइक पर सवार चार अपराधी यूपी की ओर जा रहे थे. पुलिस ने देखा कि बाइक पर लगे नंबर प्लेट पर एक तरफ यूपी का तो दूसरी ओर बिहार का नंबर लगा है.
पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर जब तलाशी ली, तो उनके पास से चार देसी कट्टा,
चंपारण के चार
जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल मिले. कुशीनगर एसपी दीपक कुमार भट्ट ने बताया कि बगहा थाना क्षेत्र के रतनमाला चंडीस्थान निवासी बबलू सहनी व होसिला सहनी पर बगहा, रामनगर व नौरंगिया थाना में पहले से पांच मामले दर्ज हैं. वहीं, चौतरवा थाना क्षेत्र के पारसनगर गांव निवासी सत्रजीत चौधरी पर भैरोगंज, बेतिया, लौरिया व बगहा थाना में आठ मामले दर्ज हैं. जबकि, पकड़ीदयाल मोतिहारी निवासी शुभम वर्मा पर आठ मामले मोतिहारी टाउन थाना व तीन मामले बगहा छितौनी में दर्ज हैं.
चार कट्टा व छह जिंदा कारतूस समेत दो बाइक जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें