बेतिया : सड़कों पर बेतरतीब वाहनों और रांग साईड से वाहन संचलन ही ट्रैफिक जाम का कारण बनती है़ ट्रैफिक सुधार पुलिस के जिम्मे है, लेकिन सबकुछ पुलिस पर ही आप नहीं छोड़ सकते है़
खुद अपनी भी जिम्मेवारी समझे, ट्रैफिक नियमों का पालन करे़ बसइतना करिए कि वाहन अपने साईड से चलाइये, यही पुलिस की सबसे बड़ी मदद होगी़ शुक्रवार को यातायात व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एएसपी अभियान राजेश कुमार ने वाहन चालकों से यह अपील की़ वे शहर के सोआबाबू चौक पहुचे और यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के संबंध में ट्रैफिक जवानों को निर्देश भी दिए़
मीडिया के माध्यम से आम जनता से पहल करते हुए उन्होने कहा कि सड़क सूगम यातायात व्यवस्था के लिए है़ अतिक्रमण कर व यत्र तत्र वाहन खड़ा कर जाम नही लगाना चाहिए़ चार पहिए वाहनो का आवश्यक्ता के अनुसार ही प्रयोग करना चाहिए़ साथ ही अगर वाहन चालक अपने लेन में वाहन का परिचालन करते है तो जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है़ एएसपी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि सड़को पर जाम न लगे इसके लिए जरूरी है कि प्रशासन के साथ साथ सामाजिक संगठन व आम जनता भी इसमें सहयोग करे़
प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा
बुधवार को शहर के सभी चौक चौराहे पर जाम की समस्या से संबधित खबर को प्रभात खबर ने गुरुवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था़ खबर का असर यह हुआ कि शुक्रवार को एएसपी अभियान राजेश कुमार ने न केवल यातायात व्यवस्था का जायजा लिया बल्कि वाहन चालको से लेकर आम लोगो से इस बात की अपील की कि वाहन अपने साईड से चलाएं ़