बेतिया : आखिर कितनी जान लेने के बाद बिजली विभाग सुधरेगा? यह सवाल रविवार को बसवरिया में मौजूद हर शख्स के जुबान पर तैर रही थी़ मन में अजीग का गम मिश्रित गुस्सा था़ गम होनहार विसर्जन की मौत की थी, तो गुस्सा बिजली विभाग के लचर सिस्टम के खिलाफ थी़
Advertisement
कितनी जान लेने के बाद सुधरेगा बिजली विभाग!
बेतिया : आखिर कितनी जान लेने के बाद बिजली विभाग सुधरेगा? यह सवाल रविवार को बसवरिया में मौजूद हर शख्स के जुबान पर तैर रही थी़ मन में अजीग का गम मिश्रित गुस्सा था़ गम होनहार विसर्जन की मौत की थी, तो गुस्सा बिजली विभाग के लचर सिस्टम के खिलाफ थी़ गुस्सा लाजिमी भी था, […]
गुस्सा लाजिमी भी था, क्योंकि नीचे लटक रहे तार से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है़
इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें मानक से नीचे लटक रहे तार के वाहनों के संपर्क में आने से मौतें हुई है़ं हाल ही के कुछ मामले का जिक्र करें तो शहर से सटे नौतन मार्ग पर एक बरात के दौरान आर्केस्टा वाहन बिजली तार के संपर्क में आ गयी थी़ इसमें एक नर्तकी की मौके पर ही मौत हो गई थी़ जबकि दो झुलसे गये थे़
घटनाएं यही नहीं रूकी, इसके कुछ दिन बाद ही केआर स्कूल के पास बरातियों से भी एक बस भी बिजली तार के संपर्क में आ गयी थी़ इसमें भी एक बराती की मौत हुई थी़
इतना ही नहीं बीते दिनों मंसा टोला में मकान के ऊपर से गई बिजली तार के संपर्क में आने से एक दंपत्ति की मौत हो गई थी़ यह सभी घटनाएं शहर में हुई़ बावजूद इसके इस लचर व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ़
डीएम से ले विभाग तक को 10 बार से ज्यादा दे चुके हैं आवेदन
मजदूर विर्सजन साह के हाई टेंशन तार के चपेट में आने से हुई मौत के बाद गुस्साये मोहल्लेवासियों को कहना था कि मोहल्ले के बीचों-बीच हाई टेंशन तार काफी नीचे से गुजर रहा है़ तार उपर कराने व उसमें गार्ड वायर लगाने के लिए दस बार से ज्यादा डीएम व बिजली विभाग को आवेदन दिया गया़ लेकिन न तो डीएम के स्तर से किसी तरह की कार्रवाई हुई,
न हीं विभाग की ओर से़ आक्रोशित लोगों का कहना था कि अगर तार उपर व उसमें गार्ड वायर लग गया होता, तो शायद मजदूर विर्सजन की जान नहीं जाती़ मोहल्लेवासियों का गुस्सा व आक्रोश इतना था कि वे घटना स्थल पर प्रशासन के खिलाफ अपना भड़ास खूब निकाले़ .
शहर में नीचे लटक रहे तारों से इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, आधा दर्जन हो चुकी है मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement