बैठक : डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा, गैरहाजिर पांच अफसरों के काटे वेतन
Advertisement
सरकारी तालाबों के चारों तरफ लगेंगे पौधे
बैठक : डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा, गैरहाजिर पांच अफसरों के काटे वेतन मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्डधारियों का आधार संख्या लेकर जॉबकार्ड से जोड़ दे बेतिया : जिले के सभी अंचलों के 10-10 सरकारी तालाबों की सूरत अब बदलेगी़ इन तालाओं के चारों तरफ पौधे लगाये जायेंगे़ सुन्दरीकरण किया जायेगा़ सभी […]
मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्डधारियों का आधार संख्या लेकर जॉबकार्ड से जोड़ दे
बेतिया : जिले के सभी अंचलों के 10-10 सरकारी तालाबों की सूरत अब बदलेगी़ इन तालाओं के चारों तरफ पौधे लगाये जायेंगे़ सुन्दरीकरण किया जायेगा़ सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के तालाबों की सूची देंगे़ जहां मनरेगा योजना के तहत पौधरोपण कार्य करायी जायेगी़ बुधवार को विकास भवन के सभागार में हुई बैठक में डीएम लोकेश सिंह ने यह निर्देश दी़ विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्डधारियों का आधार संख्या लेकर जॉबकार्ड से जोड़ दे़ं ताकि मनरेगा के मजदूरों के बकाया वेतन का भुगतान शीघ्र हो सके़
इंदिरा आवास सहायकों तथा इंदिरा आवास पर्यवेक्षकों का हर 15 दिनों में जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यां की समीक्षा की जाय. जिलाधिकारी द्वारा भू अभिलेखों के कम्प्यूटरीकरण की गति असंतोषजनक पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई और इसमें तेजी लाकर जल्द पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया़ डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं को तेजी से पूर्ण करने एवं इन योजनाओं में किए गए कार्य पर व्यय का भुगतान शीघ्र करने निर्देश कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को दिया.
उन्होंने जल संसाधन विभाग/सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि नहर/कैनाल को मैप पर दर्षा कर उपलब्ध कराये ताकि यह पता चल सके कि कौन सी नहर कहां तक जाती है एवं किस-किस क्षेत्र में उक्त नहर से सिंचाई होती है. बैठक में विकास, राजस्व, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, विद्युत, जल निस्सरण, जल संसाधन, कृषि, समेकित थरूहट विकास, आपूर्ति, अल्पसंख्यक कल्याण, खनन, भविष्य निधि, वन प्रमंडल, पषुपालन आदि से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी.
ये हुए फैसले
जॉब कार्डधारियों का आधार संख्या जॉबकार्ड से जोड़ा जायेगा, भू-अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण में तेजी लाने के निर्देश ,प्रत्येक 15 दिनों में इंदिरा आवास पर्यवेक्षकों की होगी बैठक, नहर, कैनाल को मैप पर दर्शा कर सिंचाई के बारे में ले खोज-खबर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement