Advertisement
विधायक विनय की तलाश में छापा, क्षेत्र छोड़ हुए भूमिगत
उत्पाद व पुलिस टीम ने विनय की गिरफ्तारी को ले आवास की ली तलाशी बेतिया/नरकटियागंज : कांग्रेस पार्टी के नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने दबिश डालनी शुरू कर दी है. गुरूवार की रात उत्पाद व पुलिस की संयुक्त टीम ने डी के शिकारपुर स्थित विधायक आवास में छापा मारा है, […]
उत्पाद व पुलिस टीम ने विनय की गिरफ्तारी को ले आवास की ली तलाशी
बेतिया/नरकटियागंज : कांग्रेस पार्टी के नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने दबिश डालनी शुरू कर दी है. गुरूवार की रात उत्पाद व पुलिस की संयुक्त टीम ने डी के शिकारपुर स्थित विधायक आवास में छापा मारा है, लेकिन विनय वहां नहीं मिले हैं.
टीम ने विधायक की तलाश में अन्य जगहों पर भी छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, गुरूवार की रात करीब 12 बजे उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार की अगुवाई में उत्पाद व शिकारपुर पुलिस की टीम ने विधायक आवास पर छापा मारा. लेकिन, आवास में ताला बंद था. घर के बाहर उनका एक पहरेदार मौजूद था़ करीब आधा घंटा तक टीम वहां विधायक की खोज मे लगी रही़ वहां पहुंची पुलिस को कोई सफलता नही मिली है़ विधायक आवास पर मौजूद पहरेदार ने बताया कि घर पर कोई नही है़ सभी लोग बाहर गए हुए है़ उसके बाद उत्पाद विभाग के साथ शिकारपुर पुलिस लौट गई़ इस संबंध मे शिकारपुर थाना के एसआई तथा कांड के अनुसंधानकर्ता ने बताया कि पहरेदार से पूछताछ की गयी है,
उसने बताया है कि घर के लोग कहीं बाहर गये हैं. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि छापामारी के दौरान विधायक अपने आवास पर मौजूद नही थे़
रात में आवास पर रहने की मिली थी गुप्त सूचना: विधायक पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उनसे पूछताछ करने की जुगत में थी, लेकिन विधायक थाने नहीं पहुंचे. इधर, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि विधायक रात में आवास में हैं, तो उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी.
विधायक के साथ है दोनों गार्ड
विधायक विनय वर्मा को पुलिस प्रशासन के ओर से दो अंगरक्षक मुहैया करायी गयी हैं, जो विधायक के साथ मौजूद हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गार्ड का भी पता नहीं चल रहा है.
क्या हैं मामला: विधायक विनय वर्मा एक चैनल की स्टिंग में फंस गये हैं. स्टिंग में वह शराब का ऑफर करते हुए देखे गये हैं. विधायक पर शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, लेकिन वह क्षेत्र छोड़ कहीं भूमिगत हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement