विधिज्ञ संघ के वार्षिक बजट पर लगी मुहर
Advertisement
अधिवक्ताओं के कल्याण पर खर्च होंगे 46 लाख
विधिज्ञ संघ के वार्षिक बजट पर लगी मुहर बीते वित्तीय वर्ष में 44 लाख की थी आमदनी, खर्च हुए थे 42 लाख बेतिया : सिविल कोर्ट बेतिया में कार्य कर रहे अधिवक्ताओं के कल्याण पर संघ इस साल 46 लाख रुपया खर्च करेगा. इसमें हर माह मिलने वाली सगुन राशि, मृत्यु लाभांश, बोनस आदि शामिल […]
बीते वित्तीय वर्ष में 44 लाख की थी आमदनी, खर्च हुए थे 42 लाख
बेतिया : सिविल कोर्ट बेतिया में कार्य कर रहे अधिवक्ताओं के कल्याण पर संघ इस साल 46 लाख रुपया खर्च करेगा. इसमें हर माह मिलने वाली सगुन राशि, मृत्यु लाभांश, बोनस आदि शामिल है.
सोमवार को विधिज्ञ संघ के सभागार में एक आमसभा का आयोजन किया गया. जिसमें विधिज्ञ संघ के वर्ष 2016-17 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया. इस दौरान सर्व प्रथम कोषाध्यक्ष शिव कुमार ने पिछले वर्ष 2015-16 का वार्षिक आय व व्यय का ब्योरा अधिवक्ताओं के समक्ष प्रस्तुत किया.
जिसे आमसभा में संपुष्ट किया गया. उसके बाद उन्होंने वर्ष 2016-17 का बजट रखा. बजट पर चर्चा के दौरान अधिवक्ता सुरेश शरण वर्मा, जटाशंकर सिंह, राजेश्वर प्रसाद वर्मा, सुशील शशांक आदि ने बजट की सराहना की और इसे लाभ का बजट बताया.
कहा कि यह बजट अधिवक्ताओं के हित में बनाया गया है. वहीं अधिवक्ता एगेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस बजट में स्कील डेभलपमेंट के लिए किसी राशि का प्रावधान नहीं किया गया है.
आय व व्यय का विवरण भी स्पष्ट नहीं है. वहीं अधिवक्ता अजय दूबे ने कहा कि बजट में पारदर्शिता नहीं झलक रही है. उन लोगों ने कुछ सुझाव व संशोधन के साथ बजट का स्वागत किया.
अंत में संघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने अधिवक्ता एगेेंद्र मिश्रा के सुझाव के मानते हुए स्कील डेभलपमेंट पर एक लाख रुपया खर्च करने का आश्वासन दिया. उसके बाद आम सभा में सर्व सम्मति से हाथ उठा कर इस बजट को पारित कर दिया. सभा का सफल संचालन अधिवक्ता सैयद शाहिद अजीज ने किया.
मौके पर सचिव किशोरीलाल सिकारिया, उपाध्यक्ष रमेश त्रिपाठी, योगेशचंद्र वर्मा, राजेंद्र तिवारी, अभिषेक वर्मा, सहजाद इमाम कादरी, सैयद अबु तारिक उर्फ बब्लू, विजय बहादूर सिंह समेत हजारों अधिवक्ता मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement