ट्रक चालक व एक भैंस जख्मी
साठी : बेतिया-नरकटियागंज मुख्यमार्ग के साठी थाना के रायबरवा गांव के समीप सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे खाद लदा ट्रक पलट गया. जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जिसे प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी चनपटिया भरती कराया गया. जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. ट्रक (बीआर06जी-48064) यूरिया खाद लोड कर बेतिया से नरकटियागंज जा रहा था. तभी थाना क्षेत्र के रायबरवा गांव के पास मोटर साइकिल चालक को बचाने के क्रम में पलट गया. जिससे एक भैंस घायल होगा तथा चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रक बेतिया स्टेशन चौक निवासी रामाशीष यादव की बतायी जा रही है. जबकि चालक गोपाल राम बेतिया रामलखन सिंह कॉलेज के समीप का रहने वाला है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार और दारोगा रत्नेश वर्मा ने उक्त ट्रक को कब्जे में कर मामले की छानबीन करने में जुट हुए हैं.
नियोजन शिक्षकों का नहीं मिला कागजात
लौरिया : प्रखंड के पंचायत नियोजन इकाई के शिक्षक नियोजन संबंधी कागजात अब तक उपलब्ध नहीं हो सका है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लालबाबू राय ने बताया कि 21 पंचायतों में केवल एक पंचायत बहुवरवा पंचायत इकाई का कागज उपलब्ध हो पाया है. वहीं प्रखंड नियोजन इकाई के सभी शिक्षकों का फोल्डर फाइल डीपीओ स्थापना को सुपुर्द किया जा चुका है.
लेकिन प्राथमिकी का आदेश डीपीओ द्वारा दिया जा चुका है. बीईओ ने बताया कि प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया गया है.
थानाध्यक्ष द्वारा पंचायत सचिवों का स्थाई पता एवं नाम की मांग की गयी है. जिसकी सूचना विभाग के माध्यम से दिया जा चुका है.