18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक. पंचायत सचिवों को आवेदनों पर गंभीरता से िवचार करने को कहा

भौतिक सत्यापन करने का निर्देश पेंशन योजना में गड़बड़ी हुई तो पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसमें किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं होगी. एसडीएम ने पेंशन योजना के आवेदनों के भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है. बगहा : पेंशन में अगर गड़बड़ी मिली तो पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज होगी. उक्त बातें […]

भौतिक सत्यापन करने का निर्देश

पेंशन योजना में गड़बड़ी हुई तो पंचायत सचिवों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसमें किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं होगी. एसडीएम ने पेंशन योजना के आवेदनों के भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है.
बगहा : पेंशन में अगर गड़बड़ी मिली तो पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज होगी. उक्त बातें एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने पेंशन को लेकर हुई बैठक में कही. रविवार को एसडीएम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सभी प्रखंडों के बीडीओ के साथ बैठक किये.
एसडीएम ने कहा कि आगामी 5 अप्रैल को ग्राम स्तर पर शिविर लगा कर पेंशन वितरण का जांच होगा. अगर गड़बड़ी मिली तो संबंधित पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज होगी. एसडीएम को सूचना मिली है कि पेंशन में बहुत गड़बड़ी हुई है. जिसको लेकर शिविर लगाया जा रहा है. कैंप प्रत्येक पंचायत में लगा कर पेंशन के आवेदनों की जांच होगी.
बीडीओ को निर्देश
एसडीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी बीडीओ को निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर कार्रवाई करें. ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कोई भी प्रत्याशी न करे.
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर सीधे प्राथमिकी दर्ज होगी और उन पर कार्रवाई होगी. बिना आदेश के प्रचार- प्रसार , पोस्टर- बैनर न लगावे. अनुमति मिलने के बाद हीं बैनर- पोस्टर लगावे. वाहन अनुमति प्रतिवेदन अनुमंडल में प्राप्त होने के बाद हीं चलाने का आदेश दिया है. अगर कोई भी प्रत्याशी बिना आदेश के प्रचार- प्रसार करते हुए पकड़े गये तो कार्रवाई होगी.
कटावरोधी कार्य के लिए टीम गठित
बगहा शहर बचाओ अभियान के तहत पुअर हाउस तथा काली घाट में पक्का ठोकर कार्य हो रहा है. कटाव रोधी कार्य में गड़बड़ी न हो इसके लिए टीम का गठन किया गया है. जिसकी देखरेख में कार्य होगा. एसडीएम को शिकायत मिली थी कि मानक के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है. जिसको लेकर एसडीएम ने शनिवार को दोनों जगहों पर निरीक्षण किया. एसडीएम ने कटाव रोधी कार्य का निरीक्षण किया और अभियंता को जम कर फटकार लगायी.
एसडीएम ने कहा कि अब शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. अगली बार शिकायत मिली तो अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज होगी. एसडीएम ने बताया कि टीम में डीसीएलआर जयचंद यादव, बगहा एक बीडीओ डा. आनंद कुमार विभूति व बगहा दो बीडीओ अशोक कुमार को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें