बेतिया/नौतन /जगदीशपुर : बेतिया प्रखंड कार्यालय में नामांकन के चौथे दिन मुखिया पद के लिए 14, समिति के लिए 13, सरपंच के लिए 8, वार्ड सदस्य के लिए 68, पंच के लिए 43 प्रत्याशियों ने नामजदगी का फार्म जमा किया. बीडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी संदीप कुमार ने नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया.
Advertisement
बेतिया और नौतन प्रखंड कार्यालय में उमड़े प्रत्याशी
बेतिया/नौतन /जगदीशपुर : बेतिया प्रखंड कार्यालय में नामांकन के चौथे दिन मुखिया पद के लिए 14, समिति के लिए 13, सरपंच के लिए 8, वार्ड सदस्य के लिए 68, पंच के लिए 43 प्रत्याशियों ने नामजदगी का फार्म जमा किया. बीडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी संदीप कुमार ने नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया. नौतन में त्रिस्तरीय […]
नौतन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रखंड कार्यालय में नामांकन के चौथे दिन प्रत्याशियों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी रही. प्रशासनिक चौकसी के बीच अभ्यर्थियों ने शांति पूर्ण माहौल में अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. नामांकन के दौरान प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी कृष्णा राम, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, योगेश्वर पासवान, कुमार अमित के साथ प्रखंड कर्मियों का सराहनीय योदान रहा.
बेतिया : प्रखंड क्षेत्र से मुखिया पद के लिए – बानुछापर से संजय कुमार, अजय कुमार गुप्ता, नेजामुद्दीन, पीपरा पकड़ी से तारकेश्वर साह, ओम प्रकाश मुखिया, हैदर अली, विनय कुमार, बरवत सेना से आशा देवी, कैलाश हजरा, मिथलेश कुमार, कपिलदेव राम, सुनील राम, बरवत पसराइन से गीता देवी
समिति पद के लिए – गोनौली से सुनीता टोपपो, तनू राय, चंपा देवी, पूर्वी करगहिया से राजा हुसैन, बरवत पसराइन से विनय पासवान, भरत राम, बरवत सेना से नीलमणि मिश्र, मुनीलाल प्रसाद, गामा महतो, बरवत सेना से विनोद सिंह, हरिशंकर यादव, अहवर मझरिया से नाबीर रसुल आलम, जगदीश हजरा. सरपंच पद के लिए – गोनौल से अवध किशोर राय, पिपरा पकड़ी से इंद्रजीत बीन, बरवत पसराइन से रूबी देवी, ललीता देवी, नसीमा खातून, बरवत सेना से अशोक राम, अहवर मझरिया से मनीर मियां, बलिराज राय. नौतन प्रखंड क्षेत्र से : मुखिया पद के लिए – श्यामपुर कोतराहां से पूनम देवी, प्रतिमा देवी, झखरा से सरस्वती देवी, प्रतिमा देवी,
पश्चिम नौतन अजरून खातून, मलका प्रवीण, शारदा देवी शिवराजपुर से शेख मोतीन अहमद, डबरिया से चुन्नू देवी, वरदाहां से सोहन राउत, विरेंद्र कुमार राम, मंगलपुर गुहरिया राधा सिंह, सुभाष प्रसाद आर्य, दक्षिण तेल्हुआ से मुनिया देवी, सीमा देवी, जगदीशपुर से कांति देवी,
पूर्वी नौतन से कौशल्या देवी , मंगलपुर गुदरी से सुभाष प्रसाद .सरपंच पद के लिए – वरदाहां पूनम देवी, मधु देवी, नौतन से सुगांती देवी, दक्षिण तेल्हुआ से रूपकली देवी. वार्ड सदस्य पद के लिए – वरदाहां से मुस्तुफा मियां . पंचायत समिति पद के लिए – पश्चिम नौतन क्षेत्र सं. 2 से जोहरा खातून, बैकुंठवा से नुरू सलीमा खातून, पश्चिम नौतन से निर्मला देवी, शिवराजपुर से रूखशाना खातून, धुमनगर से शबनम खातून, श्यामपुर कोतराहां से किशोरी चौधरी, जगदीशपुर से खुशबु तारा खातून, दक्षिण तेल्हुआ से राजेश कुमार, झखरा से नेक महम्मद अंसारी ने अपना नामजदगी का पर्चा भरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement