21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छावनी ओवरब्रिज का रास्ता साफ

बेतिया : शहर के छावनी रेल ओवरब्रिज बनने का रास्ता अब साफ होने लगा है. राज्य सरकार ने इस ओवरब्रिज के निर्माण के लिए एनओसी देने के लिए कदम बढ़ाया है. चनपटिया विधायक प्रकाश राय ने दावा किया कि पथ निर्माण विभाग के मुख्य सचिव ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए एनओसी भेजने का प्रक्रिया शुरू […]

बेतिया : शहर के छावनी रेल ओवरब्रिज बनने का रास्ता अब साफ होने लगा है. राज्य सरकार ने इस ओवरब्रिज के निर्माण के लिए एनओसी देने के लिए कदम बढ़ाया है. चनपटिया विधायक प्रकाश राय ने दावा किया कि पथ निर्माण विभाग के मुख्य सचिव ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए एनओसी भेजने का प्रक्रिया शुरू कर दी है.
सोमवार तक एनओसी रेलवे को मिल जायेगी और इसकी प्रति स्थानीय डीएम व अन्य अधिकारियों को मिल जायेगी. इस संबंध में उन्होंने बताया कि समस्तीपुर मंडल के डीआरएम से भी बात हुई है. डीआरएम ने भी इसकी जानकारी दी है. विधायक ने कहा कि वे जब से चुनाव जीते थे छावनी ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रयासरत है और जल्द से जल्द इसका निर्माण हो इसके प्रयास में भी है.
छावनी ओवरब्रिज पर वर्षों से चल रहे है आंदोलन : शहर के चर्चित छावनी ओवरब्रिज निर्माण को लेकर एक-दो नहीं करीब एक दशक से आंदोलन चल रहे है. राजनीतिक दल से लेकर सामाजिक व छात्र संगठनों ने भी इस पर आंदोलन किये. परंतु अब तक अश्वासन में ही ये सारे आंदोलन सफर कर गये. कुछ आंदोलन उग्र भी हुए, लेकिन उसे भी समय के साथ दबा दिया गया.
अनशन पर उतरा सामाजिक संगठन : शहर के सामाजिक विकास संगठन ने इस ओवरब्रिज निर्माण के लिए आंदोलन की एक रणनीति ही बना ली थी.दिसंबर से शुरू हुई यह मुहिम हस्ताक्षर, रैली, धरना व सांसद व विधायक के खुला बहस भी किये. जब इससे भी रास्ता साफ नहीं हुआ तो मार्च माह के पहले सप्ताह में इस संगठन के बुजुर्ग सदस्य विद्यानंद शुक्ला व मानवाधिकार कार्यकर्ता अजय कुमार ने आमरण अनशन किया. इन सभी आंदोलन का मुहिम अब रंग ला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें