21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा . दो करोड़ की लगेगी एलइडी लाइट

रोशनी में नहायेंगी शहर की सड़कें अब वह दिन दूर नहीं नहीं कि बड़ों शहरों की तरह रात में आपके शहर की सड़कें एलइडी लाइट से जगमगा उठे. मुख्य सड़क से लेकर मुहल्लों को भी रौशनी से नहलाने की तैयारी चल रही है. बस पार्षद लाइटस्थल की जगह चिह्नित कर दें. बेतिया : 2 करोड़ […]

रोशनी में नहायेंगी शहर की सड़कें

अब वह दिन दूर नहीं नहीं कि बड़ों शहरों की तरह रात में आपके शहर की सड़कें एलइडी लाइट से जगमगा उठे. मुख्य सड़क से लेकर मुहल्लों को भी रौशनी से नहलाने की तैयारी चल रही है. बस पार्षद लाइटस्थल की जगह चिह्नित कर दें.
बेतिया : 2 करोड़ की 390 एलइडी लाइट से बहुत जल्द ही शहर के मुख्य सड़कों से लेकर मुहल्ले जगमगा उठेंगे. बस पार्षदों के आदेश का इंतजार है. क्योंकि यह लाइट पार्षदों के द्वारा चिहिंत जगहों पर ही लगायी जायेगी.
इस कार्य के लिए कार्यादेश भी एक एजेंसी को दी जा चुकी है. नप उप सभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता ने बताया कि बस पार्षदों के चिहिंत स्थलों का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही पार्षद चिहिंत स्थल की सूची दे देते है तो कार्य प्रारंभ करा दिया जाता है.
पार्षदों के मनमुटाव से फंसा था पेच
यह योजना कब का धरातल पर उतर चुकी होती. करीब दो माह से यह योजना पार्षदों के बीच हुई मनमुटाव से फंसी रह गयी थी. कुछ पार्षद इस पक्ष में थे कि लाइट उनके वार्ड में लगे. जबकि नप का प्रस्ताव था कि इसे शहर के मुख्य सड़कों पर लगायी जाये.
इस पर पार्षद नहीं तैयार हो रहे थे. पार्षदों को अब इस बात पर राजी कर लिया गया है कि वार्ड के साथ मुख्य सड़कों को भी इस योजना से जोड़ने का प्रयास करें. इस पर पार्षदों ने अपनी सहमति दे दी है.
शहर में 390 एलइडी लाइट लगाने के लिए कार्यादेश लक्ष्मी कंट्रक्शन को दिया जा चुका है. जल्द से जल्द लगे इसके लिए प्रयास की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें