21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनिमिया व कुपोषण से बचाव के लिए दो माह का प्रयोग पूर्ण

बगहा : स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे बच्चों में होने वाले एनिमिया व कुपोषण रोग से बचाव के लिए दो माह का प्रयोग गुरुवार को पूर्ण कर लिया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा एक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएन महतो ने बताया कि पीएचसी अंतर्गत एनिमिया व कुपोषण प्रयोग के जिए दो […]

बगहा : स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे बच्चों में होने वाले एनिमिया व कुपोषण रोग से बचाव के लिए दो माह का प्रयोग गुरुवार को पूर्ण कर लिया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा एक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएन महतो ने बताया कि पीएचसी अंतर्गत एनिमिया व कुपोषण प्रयोग के जिए दो उप स्वास्थ्य केंद्र चयनित था.

जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र ृअहिर बलिया तथा चखनी स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 10-10 बच्चों का चयन प्रयोग के लिए किया गया था. परिवार की देखरेख में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जीवन ज्योति पाउडर तथा आयरन सीरप देकर दो माह नियमित प्रयोग किया गया. जिसमें जीवन ज्योति पाउडर अधिक उपयोगी साबित हुआ. पीएचसी बगहा दो अंतर्गत कुल 22 उप स्वास्थ्य केंद्र का चयन किया गया था. जिसमें 9 उप स्वास्थ्य केंद्र पर इसका प्रयोग किया गया है.
इसमें आधे से अधिक परिवार के लोगों ने जीवन ज्योति पाउडर को अधिक असरदार होने को बताया है. केयर इंडिया के रुस मेहता, रूपेश कुमार व अब्दुल्लाह अंसारी ने क्षेत्र से सर्वे रिपोर्ट के साथ समीक्षा किया और रिपोर्ट को जिला स्वास्थ्य समिति को भेजा जायेगा.
बाघ मामले के चार आरोपितों को जेल, खत्म हुई रिमांड अवधि
वाल्मीकि नगर. बाघों की हत्या और उनके अंगों की तस्करी करने वाले मास्टर माइंड हरि गुरो समेत चार आरोपितों से पूछताछ के बाद वन विभाग ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डीएफओ अमित कुमार ने बताया कि हरि गुरो को 144 घंटे के रिमांड पर लिया गया था. वहीं चांद देव , वंशराज महतो एवं सतेंद्र ठाकुर को 48 घंटे के रिमांड पर लिया गया था. हरि गुरो की रिमांड अवधि खत्म हो गयी है. लेकिन तीन आरोपित चांद देव, वंशराज एवं सतेंद्र ठाकुर की रिमांड अवधि 11 मार्च को खत्म होने वाली है. पूछताछ का काम पूरा हो गया है.
इस लिए चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. चारों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले है. इस आधार पर कार्रवाई हो रही है. आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया जा रहा है. इस गिरोह से जुड़े अन्य शातिरों की गिरफ्तारी भी होगी. बाघ के शिकार मामले में पिछले तीन माह के दौरान वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त छापेमारी में कुल 11 आरोपित गिरफ्तार हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें