18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी को हरा बेतिया का शील्ड पर कब्जा

बेतिया : खिलाडि़यों को हार-जीत की भावना से कभी भी खेलना नहीं चाहिए. एक ना एक टीम को खेल के दौरान हार जाना होता है. खिलाडि़यों को बेहतर खेल का प्रदर्शन हमेशा करनी चाहिए. उक्त बातें रमना बड़ा मैदान में आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच को संबोधित करते […]

बेतिया : खिलाडि़यों को हार-जीत की भावना से कभी भी खेलना नहीं चाहिए. एक ना एक टीम को खेल के दौरान हार जाना होता है. खिलाडि़यों को बेहतर खेल का प्रदर्शन हमेशा करनी चाहिए.

उक्त बातें रमना बड़ा मैदान में आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच को संबोधित करते हुए. डा. नासीर अली खान ने कही. इस दौरान उन्होंने फिरोज-11 विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन होने से खिलाडि़यों को खेल के प्रति रूझान बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी एक-दूसरे से भाईचारा जैसा व्यवहार करें. फाइनल मैच बेतिया के फिरोज-11 व यूपी के पड़रौना टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतते हुए फिरोज-11 ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया.
वहीं पड़रौना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 123 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जवाब में फिरोज-11 ने 18 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा किया. मैच में अम्पायर की भूमिका जितेंद्र कुमार, अवधेश कुमार ने निभाया. मौके पर एजाज अहमद, सूरज शंकर, जितेंद्र कुमार, दिवाकर, उमेश प्रसाद, राकेश कुमार, राज सिंह, वसीम हैदर, प्रमोद भूषण, दीपक आदि का योगदान रहा.
सीजनल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, रखी मांग
लौरिया. एचपीसीएल चीनी मिल लौरिया के सिजनल कर्मचारी एचबीएल इंटक कांग्रेस के बैनर तले मजदूरों द्वारा अपने रिटेनिंग के मांग के समर्थन में कार्य बाधित हड़ताल कार्यक्रम किया.
इससे चीनी मिल लौरिया दस बजकर पांच मिनट से मिल बंद रखा गया. मजदूरों का नेतृत्व कर रहे विश्वजीत दूबे, सर्वेश सिंह, अमित राम आदि ने बताया कि हम सभी सिजनल मजदूरों का मिल प्रबंधन शोषण कर रही है. हम सभी मजदूरों को रिटेनिंग नहीं दिया जा रहा है.
जो अन्यायपूर्ण रवैया है. हमारी मांग है कि सभी मजदूरों को 30 प्रतिशत रिटेनिंग दी जाय. कार्य बाधित रखने की सूचना हम सभी मजदूरों द्वारा पूर्व में स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को सूचना दे चुके हैं. परंतु मिल प्रबंधन द्वारा हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया. इसलिए मजदूरों की हड़ताल जारी रहेगी.
इस सबंध में महाप्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह के दूरभाष नंबर 9430521795 पर संपर्क करने पर बताया कि अभी मीटिंग में हूं. मीटिंग समाप्त होने पर बात करूंगा. मौके पर चंद्रशेखर पांडेय, शंभु यादव, रतन ठाकुर, मो. अब्बास, विभव पांडेय, ध्रुव सिंह, अभय पांडेय, अभिनव शुक्ला सहित सभी सिजनल कामगार उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें