बगहा (प. चंपारण) : नगर के हार्डवेयर व्यवसायी सुनील कुमार सरावगी उर्फ पप्पू (51) का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. घटना 27 जनवरी की दोपहर 11 बजे के आसपास की है. मारवाड़ी मुहल्ला निवासी गोविंद सरावगी के पुत्र पप्पू सरावगी नगर के प्रमुख व्यवसायी हैं. उनकी दुकान एनएच-28 बी बगहा बाजार में गुप्ता कॉम्पलेक्स […]
बगहा (प. चंपारण) : नगर के हार्डवेयर व्यवसायी सुनील कुमार सरावगी उर्फ पप्पू (51) का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. घटना 27 जनवरी की दोपहर 11 बजे के आसपास की है. मारवाड़ी मुहल्ला निवासी गोविंद सरावगी के पुत्र पप्पू सरावगी नगर के प्रमुख व्यवसायी हैं. उनकी दुकान एनएच-28 बी बगहा बाजार में गुप्ता कॉम्पलेक्स के पास है.
वे पुत्र आशुतोष के साथ दुकान में गये थे. तभी उनके मोबाइल पर किसी की कॉल आयी. उन्होंने कॉल करनेवाले को दुकान पर ही बुलाया, लेकिन वह नहीं आया. उससे मिलने के लिए पप्पू दुकान से निकले और घर नहीं लौटे.
एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में व्यवसायी के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. व्यवसायी शेष पेज 15 पर
बगहा में व्यवसायी
का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया है. मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गयी है. इसकी जांच हो रही है.
बेटा देर शाम तक करता रहा इंतजार
10-15 मिनट में लौट कर आते हैं, कह कर व्यवसायी दुकान से निकले थे. पुत्र आशुतोष ने बताया कि मैं और पिता दोनों दुकान पर बैठते हैं. उन्होंने कहा था कि एक आदमी से मिलने के लिए जा रहे हैं, अभी आते हैं. लेकिन देर शाम तक वे वापस नहीं लौटे. उनके मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला. मुझे लगा मोबाइल डिस्चार्ज हो गया होगा.
सिनेमा हॉल तक दिखे व्यवसायी
कई लोगों ने नगर के चित्रांगदा सिनेमा हॉल तक हार्डवेयर व्यवसायी सुनील कुमार सरावगी उर्फ पप्पू को देखा था. सिनेमा हॉल के पास से अचानक कहां गायब हो गये, किसी को जानकारी नहीं है. परिजनों का कहना है कि हम लोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इस मामले में पुलिस ने चित्रांगदा सिनेमा हॉल के समीप के दुकानदारों से भी पूछताछ की है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा है.