बेतिया : पारस पकड़ी स्टेट बैंक की सुरक्षा के लिए लगाये गया चौकीदार इस्हाक मियां ही इस बड़ी चोरी का लाइनर था. चौकीदार इस्हाक को इसके लिए चोरी से पूर्व ही मास्टर माइंड राजन ने मोटी रकम दी थी. चौकीदार इस्हाक पर पुलिस को उस वक्त शक हुआ, जब घटना के दिन चौकीदार इस्हाक सरकारी अवकाश पर था. चौकीदार ने इससे पहले कभी भी किसी कार्य के लिए अवकाश नहीं लिया था. पुलिस तभी से चौकीदार के हर कार्य कलाप पर नजर रखने लगी.
एएसपी अभियान ने बताया कि चौकीदार इस्हाक पर शक की सूई उस वक्त और ज्यादा हो गयी, जब वह घटना के दिन चौकीदार के इनरवा थाना में पहुंचने की सूचना मिली. इनरवा थाना में अभी मझौलिया थाने से बदल कर गये दारोगा राजकुमार थानाध्यक्ष है. इस सूचना के बाद पुलिस और गंभीर हो गयी, क्योंकि इस्हाक चाहता था कि उस पर किसी को कोई शक नहीं हो. इसलिए वह इनरवा थाना पहुंचा था. वही घटना के बाद जब बैंक की जांच की गयी, तो सिक्युरिटी अलार्म, स्मोकिंग अलार्म, सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सिक्युरिटी के उपकरण के स्वीच ऑफ पाये गये. इससे शक और गहरा हो गया.
क्योंकि बैंक परिसर में रहने वाला ही ऐसा कर सकता है. जब चौकीदार इस्हाक को पकड़ा गया, तो उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसके बयान के आधार पर गोपालगंज के शिक्षक संजय यादव को गिरफ्तार किया गया. इस छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, मझौलिया थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर, शनिचरी थानाध्यक्ष राजेश झा, मानपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, रंगदारी सेल के सुनील कुमार आदि शामिल थे.