21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से घर आ रहे युवक की हत्या, पहुंची लाश

बेितया/गौनाहा : मजदूरी करके ट्रेन से घर लौट रहे युवक से 60 हजार लूटने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी, फिर लाश को ट्रेन से फेंक दिया गया. दो दिन बाद भी घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने गोरखपुर जाकर खोजबीन शुरू कर दी. इश्तेहार छपवाकर स्टेशनों पर चस्पा किया. इसके बाद […]

बेितया/गौनाहा : मजदूरी करके ट्रेन से घर लौट रहे युवक से 60 हजार लूटने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी, फिर लाश को ट्रेन से फेंक दिया गया. दो दिन बाद भी घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने गोरखपुर जाकर खोजबीन शुरू कर दी. इश्तेहार छपवाकर स्टेशनों पर चस्पा किया. इसके बाद बुधवार को युवक की लाश बरामद की गयी. गुरूवार को लाश लेकर घर पहुंचने पर कोहराम मच गया.

मामला गौनाहा थाने के मंगुराहा का है. यहां के स्व. दारोगा साह का 30 वर्षीय बेटा उपेंद्र साह गोरखपुर के नौगढ़ में मजदूरी करता था. बीते 10 जनवरी को वह ट्रेन से घर आ रहा था. उसके साथ काम कर रहे गांव के लोगों ने उसे घर लाने के बाद 45 हजार रुपये दे दिये थे और 15 हजार उपेंद्र के पास भी था. 10 जनवरी की रात 10.40 बजे वह गोरखपुर में ट्रेन से घर के लिए रवाना हुआ और फोन कर परिजनों ेको घर आने की सूचना दे दी.
दूसरे दिन भी घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसके नंबर पर फोन किया तो नंबर बंद मिला. दो दिन बाद भी कोई पता नहीं चला तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी और सभी गोरखपुर पता करने के लिए चले गये. थाने में सूचना दी और पुलिस की सलाह पर इश्तेहार छपवाकर स्टेशन पर चस्पा किया.
इश्तेहार के माध्यम से किसी ने फोन कर उपेंद्र की लाश मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के पोस्टमार्टम हाउस में रखे होने की सूचना दी. जानकारी मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और लाश की शिनाख्त की. पुलिस द्वारा बताया कि उपेंद्र की गला दबाकर हत्या की गयी और उसकी लाश ट्रैक के पास बरामद किया गया. इधर, गुरुवार को परिजन जब उपेंद्र की लाश लेकर मंगुराहा पहुंचे तो कोहराम सा मच गया. चीख-पुकार मच गयी.
अलाव से लगी आग, 50 हजार की संपत्ति जली
बेतिया. चनपटिया प्रखंड के कुडिया-मठिया में अलाव से एक घर में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में करीब पचास हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी. जबकि अलाव ताप रहे मुख लाल साह गोड गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इलाज चल रहा है. घटना के बाबत बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह मुखलाल साह गोड़ अलाव ताप रहे थे.
इसी बीच अलाव से घर में आग लग गयी. जिसमें कपड़ा, बरतन, चावल सहित 50 हजार कीमत की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया. उधर बैरिया प्रखंड के डुमरिया में मनोज कुमार की पत्नी पुष्पा देवी खाना बना रही थी. इसी बीच आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां महिला का इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें