बेतिया : मझौलिया बाजार में शनिवार की अहले सुबह एक बाइक ने एक अधेड़ को ठोकर मार दी. जिसमें अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल एमजेके में भरती कराया गया. घायल की पहचान मझौलिया निवसी स्व. देवकी शर्मा का पुत्र मोहन शर्मा (50) के रूप में हुई है. बताया कि अहले सुबह शौच के लिए जैसे ही घर से बाहर निकला कि तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी. हल्ला पर बाइक चालक बाइक छोड़ फरार बताया गया है.
नौकरी के नाम पर 83 हजार की ठगी
बेतिया . विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर शहर के उज्जैन टोला के कौसर अली से 83 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी है. कौसर ने चम्पारण रेंज के डीआइजी गोपाल प्रसाद को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. डीआइजी को दिये आवेदन में कौसर ने बताया है कि आदर्श नगर कोइरीटोला के मुकेश कुमार, मनुआपुल थाना के छावनी मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमीम अख्तर व रामनगर थाना के डायनमरवा के इंतखाब आलम खां उर्फ प्रिंस पर रुपये की ठगी कर लिये हैं.