बेतिया : छावनी झिलिया मुहल्ला में किराये के मकान में रहने वाले एक छात्र से मारपीट व रंगदारी मांगने में शातिर ज्ञान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शातिर ज्ञान नगर के पुरानी गुदरी मुहल्ला का रहने वाला बताया जा रहा है. पीडि़त छात्र बलजीत कुमार यादव गौनाहा थाना के श्रीरामपुर गांव का रहने वाला है. इस छात्र से शातिर ज्ञान ने पहले रंगदारी की मांग की थी और धमकी देते हुए कहा कि जब तक रंगदारी नहीं देगा तुम चैन से नहीं रह सकता है.
छात्र ने इस धमकी को गंभीरता से नहीं ली. इसबीच 11 जनवरी को शातिर ज्ञान अपने एक सहयोगी पक् की फुलवारी के अनुप कुमार उर्फ नन्हकी के साथ उसके डेरा पर पहुंचा. दोनों ने मिल कर छात्र के साथ मारपीट कर उसे कमरे मे बंद कर दिये. उसका मोबाइल लेकर फरार हो गये. इस घटना के बाद उसने नगर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी. प्रभारी थानाध्यक्ष एजाज आलम ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर पुलिस छापेमारी कर ज्ञान गिरफ्तार कर ली है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.