बेतिया : जिले वासियों को इस गणतंत्र दिवस एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिलेगी. क्योंकि जिले के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल एमजेके 26 जनवरी से आईसीयू का सुविधा शुरू होने वाली है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष सांसद संजय जायसवाल ने इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि आइसीयू चालू करने के रास्ते में जो भी थोड़ी थोड़ी बहुत कमियां है उसको दूर कर आइसीयू को 26 जनवरी तक अवश्य चालू कर दिया जाय. सांसद ने कहा कि वे स्वयं इसके लिए प्रयास करेंगे. इस पर जिला पदाधिकारी सह समिति के सचिव ने अश्वासन दिया कि 26 जनवरी तक अस्पताल में आइसीयू फंक्शन में आ जायेगा.
जानकारी के अनुसार, अस्पताल में आइसीयू को चालू करने के लिए सभी उपकरण पूर्व में ही क्रय कर लिया गया था. लेकिन हॉस्पिटल के प्रशासन की उदासीनता के कारण आइसीयू चालू नहीं हो पायी. इसके कारण इमरजेंसी के मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पाता था.
सोमवार को जिला स्तरीय सतर्कता व निगरानी समिति के बैठक के दौरान सांसद सह समिति अध्यक्ष जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. इस बैठक में वाल्मीकिनगर सांसद के प्रतिनिधि, सिकटा विधायक-सह-गन्ना मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद,
वाल्मीकिनगर विधायक रिंकू सिंह, बेतिया विधायक मदन मोहन तिवारी, चनपटिया विधायक प्रकाश राय, नौतन विधायक नारायण प्रसाद सहित सभी विधायक व विधान पार्षद, जिप अध्यक्ष शिवरानी देवी, प्रमुख, नगर परिषद, नगर पंचायत के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे. पदाधिकारियों में जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त्त राजेश मीणा, सीएस डॉ़ एन के मिश्र, सभी एमओआईसी, डीसीएम व बीएचएम आदि उपस्थित थे.
पश्चिम चंपारण की जनसंख्या वृद्धि दर राज्य में अव्वल, बढ़ी चिंता
जिला का पोपुलेशन ग्रोथ राज्य औसत से ज्यादा है. जिला के जनसंख्या वृद्वि दर 4 प्रतिशत है.
इस पर जनसंख्या वृद्वि दर को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गयी.
अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि नवदंपत्तियों को परिवार नियोजन के तरीके को अपनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
सांसद ने कहा कि जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव के दौरान ही प्रसूता को कॉपर-टी लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. इससे जनसंख्या को नियंत्रित करने में प्रभाव पड़ेगा.