18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध हुआ तो नपेंगे थानेदार : िवनय कुमार

एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग में थानेदारों को दिये गये टिप्स अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर नजर रखने की दी गयी हिदायत बेतिया : पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने रविवार को थानेदारों के साथ बैठक कर क्राइम कंट्रोल के टिप्स दिये.इससे पहले आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने कहा कि किसी भी हाल में […]

एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग में थानेदारों को दिये गये टिप्स

अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर नजर रखने की दी गयी हिदायत
बेतिया : पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने रविवार को थानेदारों के साथ बैठक कर क्राइम कंट्रोल के टिप्स दिये.इससे पहले आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने कहा कि किसी भी हाल में अपराधियों से साथ नरमी मत बरते. सख्ती से पेश आये. चेताया कि यदि कोई शिकायत मिली तो संबंधित थानेदार पर कार्रवाई होगी.
एसपी ने कहा कि हाल के दिनों में जेल से छूटे अपराधियों व उनसे संपर्क रखने वालों पर भी नजर रखे. ताकि इनके किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा सके. थानाध्यक्षों को रात की गश्ती तेज करने, कांड़ों के अनुसंधान में तेजी लाने, फरारियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने व पुलिस-पब्लिक संबंध बेहतर बनाने का निर्देश दिया.
इस दौरान पुलिसिंग में सुस्ती बरतने वाले कई थानेदारों को फटकार भी लगाया. मीटिंग में एएसपी अभियान राजेश कुमार,सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा, नरकटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार, मुख्यालय डीएसपी अमित शरण, सभी पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बिमलेन्दू कुमार,सुभाष कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अश्वनी तिवारी, हरिश्चन्द्र ठाकुर, मुकेश कुमार, आरके झा, सम्राट दीपक आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें