लौरिया : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण मे बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड लौरिया द्वारा अपने सोलह सूत्री मांगों के समर्थन मे एक दिवसीय धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जीतेंद्र यादव द्वारा किया गया.
धरना को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि सरकार आज तक सेवा शर्त नियमावली लागू नहीं किया है. जिलाध्यक्ष ने सोलह सूत्री मांगों पर प्रकाश डाला. वहीं धरना मे आगामी 9 जनवरी को समाहरणालय गेट तथा 23 जनवरी को प्रमंडल मे अपनी मांगों के समर्थन मे धरना देने का निर्णय लिया गया.