बेतिया : टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को एमजेके कॉलेज परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता पांडेय धर्मेंद्र शर्मा ने की. बैठक में कुल 13 प्रस्ताव पारित कर उस पर कार्रवाई की मांग की गई. पारित प्रस्ताओं मे शिक्षकों के वरीयता का क्रम निर्धारित करने, दो वर्षों की सेवा पूरी करने वालों को ग्रेड पे का लाभ देने, समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने, 9300 पे स्केल लागू करने, माध्यमिक शिक्षकों के जून 15 के लंबित वेतन का भुगतान शीघ्र करने, सत्र 2014-16 मे प्रशिक्षण रत शिक्षकों को सवैतनिक अवकाश देने आदि प्रमुख रहे.
बैठक के दौरान म. वि. पचरूखा बगहा-2 के सुनील कुमार तथा म.वि. कोतराहां नौतन के उपेंद्र कुमार को संगठन का सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया. वहीं म. वि. धनकुटवा सिकटा के राहुल राज को वेतन समिति की कमान सौंपी गयी. वेतन समिति का गठन टीईटी- एसटीईटी शिक्षकों के साथ हो रहे भेदभाव की निगरानी के लिए किया गया. मौके पर महासचिव राजेश राय, गौतम कुमार, प्रवीण पाठक, राहुल राज, मुकेश राव, प्रभु कुमार मौजूद रहे.