गौनाहा : शनिवार को भारत से नेपाल ले जा रहे तेल तस्करों को नेपाली पुलिस ने जमकर पिटाई कर डीजल-पेट्रोल सहित गैलन छीन लेने की बात बतायी जा रही है.
नेपाल से लौट रहे पेट्रोलियम पदार्थों के कारोबारियों ने बताया कि सुबह सात बजे ज्योहि उनलोगों ने साइकिल, मोटर साइकिल पर लादे तेल का गैलन लेकर ठोरी नेपाल पहुंचे कि नेपाली पुलिस ने ठोरी, रामनगर, बुथनगर, वर्मानगर, निर्मल बस्ती व कुपलाइन से करीब 300 गैलन का करीब 15 हजार लीटर डीजल-पेट्रोल छीन कर अपने गाड़ी मे लाद लिये.
वहीं करीब 50 गैलन फोड़कर तेल जमीन पर बहा दिया. विरोध करने पर बड़े बेरहमी से पिटाई भी की. वहीं पुलिस का कहना है कि मधेशियों का आगम को लेकर तीन दिन के लिए नेपाल बंद कर दिया गया हे. इसमें कोई भी अप्रिय दुर्घटना हो सकती है. इसलिए भारी संख्या मे पहाडि़यों बस्तियों मे इंडियन लोगों का आना ठीक नहीं होगा.