21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करों को नेपाली पुलिस ने जमकर धुना

गौनाहा : शनिवार को भारत से नेपाल ले जा रहे तेल तस्करों को नेपाली पुलिस ने जमकर पिटाई कर डीजल-पेट्रोल सहित गैलन छीन लेने की बात बतायी जा रही है. नेपाल से लौट रहे पेट्रोलियम पदार्थों के कारोबारियों ने बताया कि सुबह सात बजे ज्योहि उनलोगों ने साइकिल, मोटर साइकिल पर लादे तेल का गैलन […]

गौनाहा : शनिवार को भारत से नेपाल ले जा रहे तेल तस्करों को नेपाली पुलिस ने जमकर पिटाई कर डीजल-पेट्रोल सहित गैलन छीन लेने की बात बतायी जा रही है.

नेपाल से लौट रहे पेट्रोलियम पदार्थों के कारोबारियों ने बताया कि सुबह सात बजे ज्योहि उनलोगों ने साइकिल, मोटर साइकिल पर लादे तेल का गैलन लेकर ठोरी नेपाल पहुंचे कि नेपाली पुलिस ने ठोरी, रामनगर, बुथनगर, वर्मानगर, निर्मल बस्ती व कुपलाइन से करीब 300 गैलन का करीब 15 हजार लीटर डीजल-पेट्रोल छीन कर अपने गाड़ी मे लाद लिये.

वहीं करीब 50 गैलन फोड़कर तेल जमीन पर बहा दिया. विरोध करने पर बड़े बेरहमी से पिटाई भी की. वहीं पुलिस का कहना है कि मधेशियों का आगम को लेकर तीन दिन के लिए नेपाल बंद कर दिया गया हे. इसमें कोई भी अप्रिय दुर्घटना हो सकती है. इसलिए भारी संख्या मे पहाडि़यों बस्तियों मे इंडियन लोगों का आना ठीक नहीं होगा.

दो घरों मे लगी आग
योगापट्टी . शनिचरी थाना क्षेत्र के लक्षनौता गांव में शनिवार की सुबह आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. जिसमें मुक्ति महतो व मुरारी महतो का घर सहित घर में रखा अनाज, कपड़ा, साइकिल लगभग 65 हजार रुपया तक का सामान राख हो गया.आग पर काबू ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना स्थल पर राजस्व कर्मी व पुलिस कर्मी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें