बेतिया : नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा से टीईटी/एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा है. संघ के जिलाध्यक्ष पांडेय धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में विधायक से मिले प्रतिनिधि मंडल से सर्व प्रथम विधायक को उनकी जीत पर बधाई दी.
फिर नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगायी. विधायक को सौंपे ज्ञापन मे मध्य व उच्च विद्यालयों मे नियोजित शिक्षकों को बीएड प्रशिक्षण के लिए सवैतनिक अवकाश देने, आदि की मांगे मुख्य रही. जिलाध्यक्ष ने बताया कि विधायक ने शिक्षकों की समस्याओं को धैर्य से सुना तथा निदान का आश्वासन दिया.