बेतिया : महिला किसान ने दो लाख रुपया रंगदारी नहीं दिया,तो चार कठ्ठा में लगे धान के फसल को कटवा लिया. घटना मुफस्सिल थाना के बेतिया डीह का बताया गया है. इस बावत पीडि़त किसान उषा तिवारी के परिजन सिरिसिया ओपी के तुरहापट्टी के अखिलेश तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में कुडिया मठिया के झुन्नु तिवारी उर्फ आशुतोष तिवारी व नरसिंघ यादव को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में अखिलेश तिवारी ने बताया उनकी भौजाई उषा तिवारी का चार कठ्ठा जमीन बेतिया डीह में है. पूर्व में आरोपियों ने दो लाख रुपया रंगदारी मांगा था. जब पीडि़ता ने रंगदारी नहीं दी,तो आरोपियों ने चार कठ्ठा जमीन में लगे धान के फसल को कटवा लिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.