बेतिया : शहर में लागू हुआ ट्रैफिक नियम भी सिर्फ आम लोगों के लिए ही हैं, सरकारी मुलाजिम को इस नियम की परवाह नहीं है. नियम को तोड़ने के लिए उनका रूतबा ही काफी है. सोमवार को तीन लालटेन चौक पर कुछ ऐसा ही दिखा. पावर हाउस रोड की तरफ से आ रहे बीडीओ की सुमो गाड़ी देखते ही तैनात ट्रैफिक जवानों ने वन-वे में छूट दे दी और गाड़ी नियम तोड़ते हुए लाल बाजार वाले रोड की तरफ घुस गयी.
बीडीओ साहब की गाड़ी घुसते ही चौक पर जाम लग गया. मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान भी साहब को रोकना तो दूर उनको इसकी जानकारी भी देना मुनासिब नहीं समझे. रोके भी क्यों वे तो साहब हैं, उनको जाम से क्या लेना देना. नियम तो आम लोगों के लिए लगा है. साहब के लिए थोड़े ही है. इससे शहर के आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी. बीडीओ साहब की गाड़ी पीछे नहीं मूड़ी और वे वन सिस्टम को तोड़ते हुए आगे बढ़ गयी.