बेतिया : शहर में हेमलेट के बगैर बाइक चलाने वालों से परिवहन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को 22.3 हजार रुपये की वसूली की. कलेक्ट्रेट चौक पर डीटीओ अपने कर्मियों के साथ चेकिंग क्या चलायी कि शहर में हड़कंप मच गया. बाइक चालक कलेक्ट्रेट के रास्ते को छोड़ अन्यत्र रास्ते पकड़ लिये.
फिर भी विभाग ने 22.3 हजार का चलान काटा. वही करीब आधा दर्जन बाइक को जब्त भी किया गया है. उन बाइक सवारों से भी फाइन की राशि लेकर छोड़ दी गयी. डीटीओ संजय कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह पर यह अभियान चलाया गया. जो 12 दिसंबर तक जारी रहेगा. उन्होंने बाइक चालकों से अनुरोध भी किया कि वे बिना हेमलेट पहने बाइक नहीं चलाये. इस तरह की लापरवाही नहीं बरते.
थानावार चलेगा चेकिंग अभियान
डीटीओ संजय कुमार ने बताया कि थानावार यह अभियान चलेगा. इसके लिए थाना स्तर पर निर्देश जारी कर दी गयी है. बाइक चालकों की हेमलेट व ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की जायेगी.