मझौलिया : लॉटरी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले रॉकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. फर्जीवाड़ा में दो युवक को जेल भेजा गया है. बताते चले कि विगत गुरुवार को स्थानीय पीएनबी परिसर से जौकटिया निवासी चुन्नू कुमार तथा मिंटू आलम को फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है.
इस संदर्भ में जौकटिया से ही तीन अन्य युवकों को हिरासत में लिया गया था. थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया कि जेल भेजे गये युवकों द्वारा लॉटरी के नाम पर बैंकों के माध्यम से फर्जीवाड़ा का काम किया जाता है. मिंटू आलम टेलीफोन से लॉटरी मे लाखों रुपया इनाम आने का बात करता है तथा इसको प्राप्त करने के पूर्व कमीशन के रूप मे चुन्नू कुमार के खाता में मंगाता है तथा दोनों आपस में इस रकम को शेयर करते है.
श्री ठाकुर ने बताया कि इस फर्जीवाड़ा का मास्टर माइंड दिल्ली ओखला मे काम करने वाला सीवान का रहनेवाला युवक आजाद है. जल्द उसकी भी गिरफ्तारी की जायेगी. यहां बताते चले कि हरियाणा के बारह क्वार्टर चौकी हिसार की मीरा देवी के फोन पर गिरफ्तार युवकों ने बताया था कि आपके मोबाइल नंबर पर 25 लाख रुपया का लॉॅटरी पड़ा है. इसे प्राप्त करने के लिए 10 प्रतिशत टैक्स चुन्नू कुमार के खाता में डाल दीजिए तो महिला ने 15 हजार रुपया खाता मे भेज दिया.
फिर दोबारा इनलोगों ने दस हजार रुपया भेजने की बात कही. तब महिला हरकत में आयी और हरियाणा के नजदीक के शाखा प्रबंधक के माध्यम से मझौलिया पीएनबी के शाखा प्रबंधक से इनलोगों की फर्जीवाड़ा की बात करते हुए चुन्नू के खाता को सील करने की बात कही. गुरुवार को दोनों युवकों ने पीएनबी एटीएम से पैसा निकालने गये तो पैसा नहीं निकला तथा शाखा प्रबंधक राहुल कुमार ने पुलिस को खबर की. तथा दोनों युवक जेल भेजे गये.