बगहा : परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण कराने आयी महिलाओं को नि:शुल्क मिलने वाला दवा, इंजेक्शन के साथ प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से आक्रोशित मरीज के परिजनों व आशा कार्यकर्ताओं ने अनुमंडलीय अस्पताल में प्रदर्शन किया. बुधवार को अस्पताल में बंध्याकरण के लिए 24 महिला का रजिस्ट्रेशन हुआ था.
चिकित्सक डाॅ रीता चौधरी , डाॅ बलिराम चौधरी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. लेकिन सर्द मौसम में ऑपरेशन के बाद बेड के अभाव में मरीजों को फर्श पर ही लेट कर रात गुजारनी पड़ी. सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद मरीजों को बगैर दवा , इंजेक्शन व प्रोत्साहन राशि के रुप में स्लिप देकर छोड़ दिया गया.
जिसको लेकर मरीज परिजन गोलबंद होकर प्रदर्शन किये. अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार तथा डा. बलिराम चौधरी ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित मरीज परिजनों को समझा- बुझाकर शांत कराया.