बेतिया : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पूरे जिले में उत्साह व आस्था का माहौल दिखा. मंगलवार की आधी रात से ही लोग अपने-अपने घरों से स्नान के लिए नदी के घाटों पर जाने लगे थे. पौ फटते ही लोग नदी में डुबकी लगाने लगे. इसको लेकर बैरिया में गंडक नदी के तट पर व सरिसवा के सिकरहना नदी के घाटों पर श्रद्धालु उमड़ पड़े थे.
गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का घाट पर पहुंचाना मंगलवार की शाम से ही शुरू हो गया था. जिले के कई प्रखंडों के लोग गंगा स्नान को लेकर पीपरा घाट पहुंचे और बुधवार की सुबह गंडक नदी में डुबकी लगा कर पूजा-अर्चना की. स्नान के बाद दान-उपदान का दौर चला. वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने स्नान करने के पूर्व रात भर घाट पर कोशी सजाये हुए थे.