बेतिया : शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह समेत तीन के विरुद्ध सीजेएम के कोर्ट में परिवाद दायर किया गया. परिवाद नवलपुर थाने नवलपुर गांव निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने दायर किया है. आरोप लगाया गया है कि 18 नवंबर की शाम सहोदरा माई स्थान से पूजा कर अपने परिवार के साथ बोलेरो गाड़ी से घर लौट रहा था.
तभी पकड़ी ढ़ाला के दो बाइक सवार लोगों ने गाड़ी रोकी और उसके साथ बैठे संतोष यादव के साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच शिकारपुर थाना का चौकीदार लछन यादव आया और इस घटना की सूचना थाना को दी. थाना से जब तक कोई पदाधिकारी आते उसके पहले ही चौकीदार ने बाइक सवारों को भगा दिया.
उसके बाद घटना स्थल पर दारोगा म. इजहारुलहक खां आये और थाना बुला कर ले गये. फिर थानाध्यक्ष से बाइक सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की बात अशोक व संतोष ने कहीं. इन लोगों ने थानाध्यक्ष को बताया कि हमलावरों के बारे में चौकीदार लछन जानता है. इस पर थानाध्यक्ष नाराज होकर प्राथमिकी दर्ज नहीं किये. जब इसके बारे में पूछा तो मारपीट कर तीन लोगों को हाजत में बंद करवा दिया. इधर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लगाया गये सारे आरोप बेबुनियाद है.