बेतिया : धान अधिप्राप्ति से पहले पैक्स वार किसानों का डाटा बेस तैयार करने के नये नियम के खिलाफ जिले के पैक्स अध्यक्षों ने सोमवार को हुंकार भरी. पैक्स अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर सहयोग समितियां के निदेशक अपने नियम में सुधार नहीं करेंगे तो जिला से लेकर राज्य तक आंदोलन होगा.
वही धान अधिप्राप्ति से पैक्स दूर रहेंगे. पैक्स अध्यक्षों का नेतृत्व कर रहे गिरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि सहयोग समितियां के निदेशक का निर्देश सरासर गलत है. क्योंकि यह संभव नहीं है कि पैक्स के कामकाज में पंचायत प्रतिनिधियों का कोई हस्तक्षेप हो. क्योंकि पंचायत प्रतिनिधियों के कार्य में पैक्स के जनप्रतिनिधि हस्तक्षेप नहीं करते है.
वही इसके अलावे चुनाव में पराजित उम्मीदवार से भी हस्ताक्षर कराने की बात डाटा बेस पर कहीं गयी है. जो संभव प्रतीत नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि निदेशक के इस आदेश के खिलाफ प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.
कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष गिरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि धान अधिप्राप्ति से कई पैक्स वंचित है. इस बार भी अगर उनके पैक्स का बकाया जमा नहीं हुआ तो वे लोग फिर इस योजना से वंचित रह जायेंगे.
इसलिए जिन पैक्सों पर बैंक का बकाया है उसे जमा कर दे. बैठक में केदार यादव, मंटू पांडेय, पवन कुमार सिंह, रामसूरत यादव, हरीचंद्र प्रसाद , रोहित रंजन वर्मा, महताब आलम, इरफान अंसारी, रामेश्वर प्रसाद, मिथिलेश सिंह आदि उपस्थित थे.