रामनगर : रामनगर विधानसभा के महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णमासी राम ने कहा कि आजादी के बाद से यहां विकास के जितने कार्य होने चाहिए वे नहीं हो पाये है़ खास कर थरूहट और दोन के इलाके की घोर उपेक्षा हुई है. आने वाले दिनों में थरुहट के लोग विकास की मुख्धारा से जुड़ेंगे.
वे रविवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान डुमरी, बगही सखुआनी, नौतनवा, बखरी बलूआ, दरदरवा समेत करीब दो दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया. इस अवसर पर राकेश राय, बुलबुल सिंह, गिरिन्द्र किशोर , जावेद खां, नुरैन कौशर, अनिल सिंह पटेल, प्रकाश कुमार, वीरू पटेल, भोला साई, किशोरी महतो, जयप्रकाश पटेल समेत अन्य लोग मौजूद थे़